- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 24 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद जहां पर्यटन व्यवसायियों और किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है तो वहीं इससे परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 एनएच समेत 174 सड़कें बन्द हो गई हैं। जबकि 683 बिजली की लाइन बाधित हैं। शिमला में सबसे ज्यादा 3 एनएच समेत 82 सड़कें बन्द हैं। बर्फ का सबसे ज्यादा असर शिमला के कोटखाई में देखने को मिला जहां पर 48 सड़कें बंद हो गई। आपदा प्रबंधन द्वारा ये आंकड़े जारी किए गए हैं। प्रशासन सड़कें खोलने में जुटा हुआ है। देर रात तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं। पुलिस ने गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ताज़ा जानकारी के अनुसार अब 50 वाहन ही अटल टनल रोहतांग में फंसे है। बाकि गाड़ियों को निकाल लिया गया है। गाड़ियों में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित जगह ठहराया गया है। क्योंकि बर्फ से अभी भी सड़कों में फिसलन है इसलिए वाहनों की आवाजाही बंद है। आज भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने आज भी राज्य में बर्फ और बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसम्बर को फ़िर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। फिलहाल करीब तीन माह के सूखे के बाद अच्छी बारिश किसानों बागवानों सहित पर्यटन क्षेत्र के लिए खुशी की सौगात लेकर आई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहे हैं। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का आरेंज अलर्ट जारी किया है। खदराला में सबसे ज्यादा 24.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 6.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फ में फिसलन से हुए हादसों की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बर्फ़ में फंसे सभी पर्यटकों को निकाल लिया गया है। पर्यटकों से अपील की है कि बर्फ़ में वाहन न चलाएं।
शिमला, 24 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद जहां पर्यटन व्यवसायियों और किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है तो वहीं इससे परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 एनएच समेत 174 सड़कें बन्द हो गई हैं। जबकि 683 बिजली की लाइन बाधित हैं। शिमला में सबसे ज्यादा 3 एनएच समेत 82 सड़कें बन्द हैं। बर्फ का सबसे ज्यादा असर शिमला के कोटखाई में देखने को मिला जहां पर 48 सड़कें बंद हो गई। आपदा प्रबंधन द्वारा ये आंकड़े जारी किए गए हैं। प्रशासन सड़कें खोलने में जुटा हुआ है।
देर रात तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं। पुलिस ने गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ताज़ा जानकारी के अनुसार अब 50 वाहन ही अटल टनल रोहतांग में फंसे है। बाकि गाड़ियों को निकाल लिया गया है। गाड़ियों में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित जगह ठहराया गया है। क्योंकि बर्फ से अभी भी सड़कों में फिसलन है इसलिए वाहनों की आवाजाही बंद है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने आज भी राज्य में बर्फ और बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसम्बर को फ़िर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। फिलहाल करीब तीन माह के सूखे के बाद अच्छी बारिश किसानों बागवानों सहित पर्यटन क्षेत्र के लिए खुशी की सौगात लेकर आई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहे हैं।
मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का आरेंज अलर्ट जारी किया है। खदराला में सबसे ज्यादा 24.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 6.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फ में फिसलन से हुए हादसों की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बर्फ़ में फंसे सभी पर्यटकों को निकाल लिया गया है। पर्यटकों से अपील की है कि बर्फ़ में वाहन न चलाएं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -