- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! पांगी घाटी के नागरिक अस्पताल किलाड़ पांगी में तैनात सर्जन विशेषज्ञ डाकटर विशाल शर्मा स्थानांतरण भरमौर हो गया है। जिसके कारण यहां स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। अध्यक्ष प्रधान संघ पांगी सतीष शर्मा ने इस बारे में आर.सी. पांगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बताया कि पांगी घाटी एक जनजातीय व पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते स्वास्थय के हिसाब से पांगी घाटी की समस्त जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई अल्ट्रासांऊड या ऑपरेशन सबंधी कोई भी मरीज आता है तो उसे पांगी घाटी से बाहर बाया जम्मू होकर टांडा या चम्बा जाना पड़ता है। जिससे पांगी की गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से पांगी घाटी में डा. विशाल शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई थी उसके बाद से पांगी घाटी की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा में लाभ मिल रहा था और गरीब जनता अपने उपचार यहीं पर करवा रही थी। परंतु उक्त अब चिकित्सक का स्थानांतरण पांगी घाटी से भरमौर किया गया है जो कि गलत है। अगर डा. विशाल शर्मा पांगी घाटी के नागरिक अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हैं तो गरीब जनता को इसका लाभ मिलेगा। जिसमें समस्त 19 पंचायतों की लगभग 30000 हजार लोगों को स्वास्थय लाभ मिलेगा। जिस कारण डा. विशाल शर्मा का पांगी नागरिक अस्पताल में स्वास्थय सेवाएं देना अति आवश्यक है। मांग करते हुए कहा कि विशाल शर्मा का स्थानांतरण पांगी घाटी से बाहर भरमौर में हुआ है उसे तुरंत रद्द करवाने की कृपा करें। ताकि पांगी की आम जनता को लाभ मिल सके।
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! पांगी घाटी के नागरिक अस्पताल किलाड़ पांगी में तैनात सर्जन विशेषज्ञ डाकटर विशाल शर्मा स्थानांतरण भरमौर हो गया है। जिसके कारण यहां स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। अध्यक्ष प्रधान संघ पांगी सतीष शर्मा ने इस बारे में आर.सी. पांगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बताया कि पांगी घाटी एक जनजातीय व पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते स्वास्थय के हिसाब से पांगी घाटी की समस्त जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई अल्ट्रासांऊड या ऑपरेशन सबंधी कोई भी मरीज आता है तो उसे पांगी घाटी से बाहर बाया जम्मू होकर टांडा या चम्बा जाना पड़ता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिससे पांगी की गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से पांगी घाटी में डा. विशाल शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई थी उसके बाद से पांगी घाटी की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा में लाभ मिल रहा था और गरीब जनता अपने उपचार यहीं पर करवा रही थी। परंतु उक्त अब चिकित्सक का स्थानांतरण पांगी घाटी से भरमौर किया गया है जो कि गलत है।
अगर डा. विशाल शर्मा पांगी घाटी के नागरिक अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हैं तो गरीब जनता को इसका लाभ मिलेगा। जिसमें समस्त 19 पंचायतों की लगभग 30000 हजार लोगों को स्वास्थय लाभ मिलेगा। जिस कारण डा. विशाल शर्मा का पांगी नागरिक अस्पताल में स्वास्थय सेवाएं देना अति आवश्यक है। मांग करते हुए कहा कि विशाल शर्मा का स्थानांतरण पांगी घाटी से बाहर भरमौर में हुआ है उसे तुरंत रद्द करवाने की कृपा करें। ताकि पांगी की आम जनता को लाभ मिल सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -