
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा के सौजन्य से आज डीआरडीए सभागार में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को आजीविका अर्जित करवाने वाली गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध करवाना है ताकि मिशन से जुड़ी समस्त महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बैंकों और स्वयं सहायता समूहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और भविष्य में अधिक से अधिक समूहों को ऋण की सुविधा का लाभ भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 112 महिलाओं को 3 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार रुपए की ऋण राशि वितरित की। इसके अलावा उपायुक्त ने उन वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र और समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ऋण आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही बैंकों में सबसे अधिक ऋण प्रकरण प्रस्तुत करवाया। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अनकों प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए अनेकों उत्पादों की बिक्री के लिए जिला के ऐतिहासिक चौगान नंबर-2 में प्रत्येक सोमवार को हिम-ईरा की दुकानें लगाई जाएंगी ताकि महिलाएं अपने उत्पादों की बिक्री करना सुनिश्चित बना सकें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को चौगान नंबर-2 में उक्त व्यवस्था करना सुनिश्चित बनाएं ताकि महिलाएं अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें। उन्होंने सभी समूहों से जुडी महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि त्योहारों के अनुरूप भी अपने उत्पाद तैयार करें ताकि उत्पादों की विक्री को ओर भी बढ़ाई जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद किया जिसमें उनके अनुभव और विभिन्न समस्याओं के बारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने महिलाओं को स्वंय सहायता समूह लोन दिवस के साथ विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, अर्थशास्त्री विनोद कुमार, समन्वयक स्वयं सहायता समूह निशा कुमारी, बड़ी संख्या में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -