- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 30 अक्तूबर ! दीपो के पर्व दीपावली को पटाखो से आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिलती है। इन घटनाओ से नुकसान को कम करने के लिए अगिनशमन विभाग ने कमर कस ली है। जिला में सभी पटाखा स्टाॅलो के पास अगिनशमन विभाग के कर्मचारी सेवा दे रहे है ताकि किसी भी अप्रीय घटना को समय रहते काबू किया जाए। जिला सोलन में चार फायर स्टेशन व दो फायर पोस्ट है। इन सभी की अगिनशमन गाडियां संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दी गई है। होमगार्ड के कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि दीपावली को लेकर विभाग तैयार है। व सभी पटाखा स्टाॅल पर अगिनशमन विभाग के आग को बुझाने वाले उपकरण मौजूद है। उन्होंने कहा कि चार फायर स्टेशनों सहित दो फायर पोस्ट के सभी सौ के करीब जवान डयूटी पर है। कोई भी छूटी नहीं है। उन्होंने लोगो से पटाखे सावधानी से चलाने का आग्रह किया व कम ही चलाने का आग्रह किया ताकि किसी भी अप्रीय घटना से बचा जा सके।
सोलन , 30 अक्तूबर ! दीपो के पर्व दीपावली को पटाखो से आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिलती है। इन घटनाओ से नुकसान को कम करने के लिए अगिनशमन विभाग ने कमर कस ली है। जिला में सभी पटाखा स्टाॅलो के पास अगिनशमन विभाग के कर्मचारी सेवा दे रहे है ताकि किसी भी अप्रीय घटना को समय रहते काबू किया जाए। जिला सोलन में चार फायर स्टेशन व दो फायर पोस्ट है। इन सभी की अगिनशमन गाडियां संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दी गई है।
होमगार्ड के कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि दीपावली को लेकर विभाग तैयार है। व सभी पटाखा स्टाॅल पर अगिनशमन विभाग के आग को बुझाने वाले उपकरण मौजूद है। उन्होंने कहा कि चार फायर स्टेशनों सहित दो फायर पोस्ट के सभी सौ के करीब जवान डयूटी पर है। कोई भी छूटी नहीं है। उन्होंने लोगो से पटाखे सावधानी से चलाने का आग्रह किया व कम ही चलाने का आग्रह किया ताकि किसी भी अप्रीय घटना से बचा जा सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -