- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 11 अगस्त ! नाहन गाँव के कोलर के जलमुसा खड्ड का जलस्तर बढ़ने से 5-6 लोग फंस गए।। जानकारी के मुताबिक ये लोग खड्ड के दूसरी तरफ किसी गाँव मे गए हुए थे और वापसी में इस खड्ड का जल स्तर बढने से ये लोग उसमे फंस गए।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशाशन को दी सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के एसडीएम व नाहन के एसएचओ पर पहुंचे। तुरन्त इन्हें बचाने के प्रयास शुरू हुए। एक जेसीबी की मदद से इन सभी लोगों को इस खड्ड से दूसरी तरफ पहुंचाया गया। प्रशाशन औऱ पुलिस का ये रेस्क्यू तारीफ के काबिल है।। जिन्होंने6 जिंदगियों का रेस्क्यू किया।।
सिरमौर , 11 अगस्त ! नाहन गाँव के कोलर के जलमुसा खड्ड का जलस्तर बढ़ने से 5-6 लोग फंस गए।। जानकारी के मुताबिक ये लोग खड्ड के दूसरी तरफ किसी गाँव मे गए हुए थे और वापसी में इस खड्ड का जल स्तर बढने से ये लोग उसमे फंस गए।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशाशन को दी सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के एसडीएम व नाहन के एसएचओ पर पहुंचे। तुरन्त इन्हें बचाने के प्रयास शुरू हुए।
एक जेसीबी की मदद से इन सभी लोगों को इस खड्ड से दूसरी तरफ पहुंचाया गया। प्रशाशन औऱ पुलिस का ये रेस्क्यू तारीफ के काबिल है।। जिन्होंने6 जिंदगियों का रेस्क्यू किया।।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -