- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 09 मार्च [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक के कार्य और अनुशासन देखकर लग रहा है की पूर्व सैनिक ने चुनावी बेला के समय जनता के साथ किए बातों को पूरा करने के लिए धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है जिसको देखकर लग रहा है की पूरा शहर लाइटों से जगमता हुआ और चकाचक रोशनी से प्रकाशित होता नजर आ रहा है यह कार्य विधायक कै रणजीत सिंह जी के द्वारा एक सिपाही की दिए गए वचनों को निभाते हुए चिरंजीव साबित हुए हैं, क्योंकि सैनिक युद्ध के मैदान में कसम खाकर अपनी जान गवा भी सकता है और दुश्मन की जान ले भी सकता है। चुनावी बेला के समय अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट मांगती बार एक सैनिक ने प्रतिज्ञा की थी की एक बार मुझे वोट देकर विजय बनाएं मैं आपके शहर को विकास की उसे डगर पर ले जाऊंगा जिसको देखकर मुझे वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिसको एक सैनिक ने बीते 3 महीना से धरातल पर लगे कार्यों को अमली जामा पहना दिया है। मुख्यमंत्री सुखु के गृह जिले में विधायक कै ने सुजानपुर क़ो चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, एक समय था जब सुजानपुर को 17 सेक्टर बनाने की मांग की जाती थी लेकिन 17 सेक्टर की बात भाषणों तक ही सीमित रह गयी लेकिन वर्तमान विधायककै रणजीत ने सुजानपुर बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित करके एक नया रूप देते हुए नजर आए हैं। यह नया रूप सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान से लेकर मुख्य बस स्टैंड तक कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं आम जन मानस के द्वारा देखे जा सकते हैं, महाराजा संसार चंद के बाद यदि विकास सुजानपुर में हुआ है तो एक सिपाही कैप्टन रणजीत सिंह के द्वारा ही हुआ है यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि कैप्टन रणजीत कई विकास कार्य संपन्न करवाने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों से लेकर मजदूर तक उनके कार्य को अमली जामा पहुंचाने के लिए तट पर लगे हुए है ऐतिहासिक नोण की बात की जाए या फिर मुख्य बस स्टैंड पर वर्ष सलीका की की जाए जिसका उदाहरण आम जनमानस के द्वारा देखा जा सकता है होली उत्सव के ठीक पहले चौगान के गेट का निर्माण करना जिसमें महाराजा संसार चंद की कलाकृतियां सजाई जाएगी इन चीजों को पूरा करने के लिए विधायक ने कसर नहीं छोड़ी है। लगातार विधायक क्षेत्र का दौरा कर कर जनता की समस्याओं को जानकर और उनका पूरा करने के लिए प्रदेश के मुखिया के आगे भी प्रयास लगता नजर आ रहा है जिससे लग रहा है कि आने वाले दिन सुजानपुर में बदलते जरूर नजर आएंगे! एक सैनिक ने पार्टी को एक सूत्र बांधने में और विकास करवाने के लिए सेना से मिले अनुशासन को और कूटनीति के चलते कार्य करवाने में कसर नहीं छोड़ी हैं।
हमीरपुर , 09 मार्च [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक के कार्य और अनुशासन देखकर लग रहा है की पूर्व सैनिक ने चुनावी बेला के समय जनता के साथ किए बातों को पूरा करने के लिए धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है जिसको देखकर लग रहा है की पूरा शहर लाइटों से जगमता हुआ और चकाचक रोशनी से प्रकाशित होता नजर आ रहा है यह कार्य विधायक कै रणजीत सिंह जी के द्वारा एक सिपाही की दिए गए वचनों को निभाते हुए चिरंजीव साबित हुए हैं, क्योंकि सैनिक युद्ध के मैदान में कसम खाकर अपनी जान गवा भी सकता है और दुश्मन की जान ले भी सकता है।
चुनावी बेला के समय अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट मांगती बार एक सैनिक ने प्रतिज्ञा की थी की एक बार मुझे वोट देकर विजय बनाएं मैं आपके शहर को विकास की उसे डगर पर ले जाऊंगा जिसको देखकर मुझे वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिसको एक सैनिक ने बीते 3 महीना से धरातल पर लगे कार्यों को अमली जामा पहना दिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्यमंत्री सुखु के गृह जिले में विधायक कै ने सुजानपुर क़ो चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, एक समय था जब सुजानपुर को 17 सेक्टर बनाने की मांग की जाती थी लेकिन 17 सेक्टर की बात भाषणों तक ही सीमित रह गयी लेकिन वर्तमान विधायककै रणजीत ने सुजानपुर बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित करके एक नया रूप देते हुए नजर आए हैं।
यह नया रूप सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान से लेकर मुख्य बस स्टैंड तक कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं आम जन मानस के द्वारा देखे जा सकते हैं, महाराजा संसार चंद के बाद यदि विकास सुजानपुर में हुआ है तो एक सिपाही कैप्टन रणजीत सिंह के द्वारा ही हुआ है यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि कैप्टन रणजीत कई विकास कार्य संपन्न करवाने में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों से लेकर मजदूर तक उनके कार्य को अमली जामा पहुंचाने के लिए तट पर लगे हुए है ऐतिहासिक नोण की बात की जाए या फिर मुख्य बस स्टैंड पर वर्ष सलीका की की जाए जिसका उदाहरण आम जनमानस के द्वारा देखा जा सकता है होली उत्सव के ठीक पहले चौगान के गेट का निर्माण करना जिसमें महाराजा संसार चंद की कलाकृतियां सजाई जाएगी इन चीजों को पूरा करने के लिए विधायक ने कसर नहीं छोड़ी है।
लगातार विधायक क्षेत्र का दौरा कर कर जनता की समस्याओं को जानकर और उनका पूरा करने के लिए प्रदेश के मुखिया के आगे भी प्रयास लगता नजर आ रहा है जिससे लग रहा है कि आने वाले दिन सुजानपुर में बदलते जरूर नजर आएंगे! एक सैनिक ने पार्टी को एक सूत्र बांधने में और विकास करवाने के लिए सेना से मिले अनुशासन को और कूटनीति के चलते कार्य करवाने में कसर नहीं छोड़ी हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -