- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 24 ऑक्टूबर ! जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली छोग टाली पंचायत के झागन गांव में स्थित प्राचीन नरसिंह भगवान के मंदिर मे आज शांत माहायज्ञ संपन्न हुआ । इस शांत मौर्य के मूल क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और नरसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव के स्थानीय निवास नीलकमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चला हुआ था और आज यह कार्य आज कुरूड स्थापना के साथ पूर्ण हो गया । तीन दिवसीय इस शांत महायज्ञ में पहले दिन देवता को चूड़ धार स्नान के लिए ले जाया गया दूसरे दिन देवता की वापसी हुई और रात्रि के समय जागरण का आयोजन किया गया और तीसरे दिन मंदिर के ऊपर कुरूड स्थापित किया गया नरसिंह भगवान के इतिहास के बारे में उन्होंने बताया और उन्होंने बताया कि मंदिर को देवठि स्वरूप में बनाया गया है और मंदिर के अंदर लकड़ी की सुंदर कारीगरी की गई है मुख्य द्वार पर नरसिंह भगवान की आकृति लकड़ी से कुरेदी गई है उन्होंने बताया कि इस मंदिर निर्माण में लगभग 35 लाख से अधिक लागत का खर्चा आया है जिसे गांव वासिया और क्षेत्रवासियों के सहयोग से पूरा किया गया। इस शांत महायज्ञ में सांसद सुरेश कश्यप पच्छाद विधायक रीना कश्यप भी पहुंचे हुए थे उन्होंने नरसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और गांव वासियों को इस शांत महायज्ञ की शुभकामनाएं दी। इस शांत महायज्ञ में सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था।
सिरमौर , 24 ऑक्टूबर ! जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली छोग टाली पंचायत के झागन गांव में स्थित प्राचीन नरसिंह भगवान के मंदिर मे आज शांत माहायज्ञ संपन्न हुआ ।
इस शांत मौर्य के मूल क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और नरसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव के स्थानीय निवास नीलकमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चला हुआ था और आज यह कार्य आज कुरूड स्थापना के साथ पूर्ण हो गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तीन दिवसीय इस शांत महायज्ञ में पहले दिन देवता को चूड़ धार स्नान के लिए ले जाया गया दूसरे दिन देवता की वापसी हुई और रात्रि के समय जागरण का आयोजन किया गया और तीसरे दिन मंदिर के ऊपर कुरूड स्थापित किया गया नरसिंह भगवान के इतिहास के बारे में उन्होंने बताया और उन्होंने बताया कि मंदिर को देवठि स्वरूप में बनाया गया है और मंदिर के अंदर लकड़ी की सुंदर कारीगरी की गई है मुख्य द्वार पर नरसिंह भगवान की आकृति लकड़ी से कुरेदी गई है उन्होंने बताया कि इस मंदिर निर्माण में लगभग 35 लाख से अधिक लागत का खर्चा आया है जिसे गांव वासिया और क्षेत्रवासियों के सहयोग से पूरा किया गया।
इस शांत महायज्ञ में सांसद सुरेश कश्यप पच्छाद विधायक रीना कश्यप भी पहुंचे हुए थे उन्होंने नरसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और गांव वासियों को इस शांत महायज्ञ की शुभकामनाएं दी। इस शांत महायज्ञ में सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -