- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! आज हिमाचली गायक पंकज कात्यान द्वारा गाए गए पहाड़ी प्रेम गीत *"धारा पर लगेया सीणा"* का विमोचन "*हिमाचल श्री*" पुरस्कार से सुसज्जित चंबा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर कविता बिजलवान द्वारा किया गया । गाना म्यूजिक हंटर्ज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है ।इस अवसर पर दुर्गेश कुकरेजा, रोबी बॉक्सर, अक्षय कुमार ,सुहाश कुमार , जनित गर्ग एवं रमेश सिंह बिजलवान भी उपस्थित रहे । पहाडी में गाये गये इस गीत में संगीत हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री सुरेंद्र नेगी जी ने दिया है , जबकि इस गाने को शब्दों में पंकज व अक्षय ने पिरोया है । पंकज कात्यान ने वीडियोग्राफी के लिए दुर्गेश कुकरेजा, अजय कुमार, राजू गाईड व अभिनय के लिए शिवाली राजपूत, सुहाश कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने हितेश गर्ग, कृष्ण पंडित, योगराज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा , संजय ठाकुर, सुरजीत ठाकुर , डॉ कविता बिजलवान व हितेश सहोत्रा का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। ज्ञात रहे कि पंकज कात्यान का इससे पूर्व भी एक गीत "हे शंकर " बहुत ही हिट हुआ है । जिसको अब तक डेढ़ लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं । युवा गायक पंकज कात्यान अब तक कई अंतरराष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भी अपने प्रस्तुतियां दे चुका है।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आग्रह किया है कि उनके गाने को सुनकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
चम्बा ! आज हिमाचली गायक पंकज कात्यान द्वारा गाए गए पहाड़ी प्रेम गीत *"धारा पर लगेया सीणा"* का विमोचन "*हिमाचल श्री*" पुरस्कार से सुसज्जित चंबा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर कविता बिजलवान द्वारा किया गया । गाना म्यूजिक हंटर्ज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है ।
इस अवसर पर दुर्गेश कुकरेजा, रोबी बॉक्सर, अक्षय कुमार ,सुहाश कुमार , जनित गर्ग एवं रमेश सिंह बिजलवान भी उपस्थित रहे ।
पहाडी में गाये गये इस गीत में संगीत हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री सुरेंद्र नेगी जी ने दिया है , जबकि इस गाने को शब्दों में पंकज व अक्षय ने पिरोया है । पंकज कात्यान ने वीडियोग्राफी के लिए दुर्गेश कुकरेजा, अजय कुमार, राजू गाईड व अभिनय के लिए शिवाली राजपूत, सुहाश कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने हितेश गर्ग, कृष्ण पंडित, योगराज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा , संजय ठाकुर, सुरजीत ठाकुर , डॉ कविता बिजलवान व हितेश सहोत्रा का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ज्ञात रहे कि पंकज कात्यान का इससे पूर्व भी एक गीत "हे शंकर " बहुत ही हिट हुआ है । जिसको अब तक डेढ़ लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं । युवा गायक पंकज कात्यान अब तक कई अंतरराष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भी अपने प्रस्तुतियां दे चुका है।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आग्रह किया है कि उनके गाने को सुनकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -