
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसानों- बागवानों- पशुपालकों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जारी वित्त वर्ष के दौरान एक लाख नए किसानों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष आज उप मंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में आयोजित मिलेट फूड फेस्टिवल एवं किसान मेले में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत किसानों- बागवानों- पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाने का भरोसा देते हुए कहा कि भटियात क्षेत्र में उपलब्ध दो तरह की एग्रो क्लाइमेटिक परिस्थितियों की माईक्रोस्कोपिक स्टडी संपूर्ण की जा चुकी है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि कृषि एवं बागवानी से संबंधित नवीनतम ल प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी जानकारी की उपलब्धता को लेकर विधानसभा क्षेत्र भटियात में अनुसंधान केंद्र खोले जाना प्रस्तावित है । विधानसभा अध्यक्ष ने इस क्षेत्र के प्रसिद्ध पारंपरिक जैविक कृषि उत्पाद लाल चावल, मक्की इत्यादि फसलों से जुड़े किसानों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी अपने संबोधन में दिया। कुलदीप सिंह पठानिया ने जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द विधानसभा क्षेत्र भटियात का प्रवास करेंगे तथा विभिन्न विभागों के शेष मंडल स्तरीय कार्यालय खोलने की घोषणा करेंगे । उन्होंने इस दौरान उत्कृष्ट तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। विधानसभा अध्यक्ष का इससे पहले कार्यक्रम में पधारने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। कुलदीप सिंह पठानिया को इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि डॉ.भूपेंद्र सिंह ने स्वागत सम्बोधन रखते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद शाह, पहाड़ ट्रस्ट से अनूप कुमार, कृषि विभाग से डॉ. शिवानी ने उपस्थित लोगों से बहुमूल्य जानकारियां साझा की। एसडीएम पारस अग्रवाल, सदस्य निदेशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ.ज्योति रंजन कालिया, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर विद्युत पंकज राठौर लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी, जयका प्रोजेक्ट प्रबंधक डॉ.भानु प्रताप, अध्यक्ष किसान सलाहकार समिति शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान-बागवान तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -