- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 17 अक्टूबर ! रमारण रचियता महार्शि बाल्मिकी जंयती पर सोलन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्यअतिथी उपस्थित रहे। सांसद ने महार्शि बाल्मिकी जी को नमन कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का आग्रह किया । बाल्मिकी जी ने सभी को समरसता को एकता का संदेश दिया था । हमारें संवाददाता से *बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि* महार्शि बाल्मिकी जी रामायण के रचियता थे । उन्होंने भाईचारे व समरसता का संदेश दिया । सांसद ने कहा कि जिस दूरदर्शिता से उन्होंने रामायण की रचना की है उनसे प्रेरणा लेकर मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।
सोलन , 17 अक्टूबर ! रमारण रचियता महार्शि बाल्मिकी जंयती पर सोलन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्यअतिथी उपस्थित रहे। सांसद ने महार्शि बाल्मिकी जी को नमन कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का आग्रह किया । बाल्मिकी जी ने सभी को समरसता को एकता का संदेश दिया था ।
हमारें संवाददाता से *बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि* महार्शि बाल्मिकी जी रामायण के रचियता थे । उन्होंने भाईचारे व समरसता का संदेश दिया । सांसद ने कहा कि जिस दूरदर्शिता से उन्होंने रामायण की रचना की है उनसे प्रेरणा लेकर मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -