- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 28 ऑक्टूबर [ शिवानी ] !हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला औ के पंजीयक अधिकारी (रजिस्ट्रार) द्वारा जारी अधिसूचना के आधार एवं छात्र संगठन की सरंचना नियमों के आधार पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा में भी सत्र 2024-25 के लिए मनोनयन आधारित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद का गठन किया गया है । इस संघ में अकादमिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ाात्मक, कल्ब, सोसाइटी व अन्य सह- शैक्षणिक गतिविधियों में मेरिट / उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नामांकन किया गया है। आज उक्त 42 सदस्यीय महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवम गोपनीयता की औपचारिक शपथ दिलवाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ जी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम प्रोफेसर परविंद्र कुमार ने डॉ मदन गुलेरिआ जी को बैज लगाकर सम्मानित किया। उसके पश्चात महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यो प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर सचिन मेहरा, व प्रोफेसर नवनीत ठाकुर को भी बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नवगठित परिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वललित कर के कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्य प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि नवनिर्वाचित एवं नवगठिन राजकीय महाविद्यालय चम्बा, महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद में प्रधान पद पर ज्योति , उप प्रधान पद पर दिव्यांशी धीमान, महासचिव के पद पर चिंतन, सयुंक्त सचिव पद पर रिया ठाकुर ; विभिन्न स्नातक कक्षाओं बी ए, बी एस सी, बी कॉम, बी बी ए, बी सी ए, बी वॉक से कक्षा प्रतिनिधियों व नामांकित सदस्यों में आयुषी वर्मा, प्रज्जवल धीमान, तमन्ना ठाकुर, नंदनी, महक कुमारी, सुनील कुमार, कृतांजलि ठाकुर, अनवेशा मेहता, दिशा कुमारी, पुष्कर पुंगा, आरती शर्मा, देविंदर कुमार, शीतल कुमारी, नमिता, अभिषेक विज, अबू, अलीशा; स्नात्कोत्तर कक्षाओं एम ए और पी जी डी सी ए से ; कीर्ति शर्मा, प्रियंका कुमारी, चांदनी, नेहा कुमारी, मिनाक्षी, काजल, नेहा कुमारी, विनीता, ख़ुशी, : एन एस एस से पिंकू और चुना लोन; रोवर रेंजर से ; रवि भारद्वाज व काजल ; एन सी सी से कार्तिक व हसन बीबी; खेलकूद से मोहित और मोनिका; क्लब सोसाइटी से वर्षा सलीमा व जितेंद्र, सांस्कृतिक से अनमोल व गौरीती को चुना गया । अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ ने सभी नवनामांकित सदस्यों को महाविद्यालय के विकास हेतु मिलकर कार्य करने की पुरज़ोर अपील की। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके मनोनयन के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि सी एस सी ए किसी भी महाविद्यालय के प्रशासन, प्राचार्य व विद्यार्थियों के मध्य एक सेतु का काम करती है ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया जाये व उसका यथासंभव निवारण हो सके। उन्होंने महाविद्यालय के सभी कार्यकलापों, सकारात्मक गतिविधियों में नवगठिन कार्यकारिणी के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपका सृजनात्मक सहयोग महाविद्यालय को सफलता की ऊँचाईयों तक पहुंचाने में परस्पर मिलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफेसर अविनाश ने किया । इस नामांकन प्रक्रिया में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर सचिन मेहरा, व प्रोफेसर नवनीत ठाकुर के इलावा डॉ चमन सिंह, डॉ पूनम, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर पूर्णिमा, प्रोफेसर शिवानी, प्रोफेसर संजीव, डॉक्टर तेज सिंह, डॉ जयश्री, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर अशोक, प्रोफेसर विजय, डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर प्रशांत, प्रोफेसर केवल, डॉ सुनील, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर अमिता, प्रोफेसर आशा, डॉ कुलदीप, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, प्रोफेसर सचिन भारद्वाज, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर पंकज, प्रोफेसर नीरज चौहान, प्रोफेसर अंकुश, प्रोफेसर पंकज महाजन इत्यादि मौजूद रहे ।
चम्बा , 28 ऑक्टूबर [ शिवानी ] !हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला औ के पंजीयक अधिकारी (रजिस्ट्रार) द्वारा जारी अधिसूचना के आधार एवं छात्र संगठन की सरंचना नियमों के आधार पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा में भी सत्र 2024-25 के लिए मनोनयन आधारित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद का गठन किया गया है ।
इस संघ में अकादमिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ाात्मक, कल्ब, सोसाइटी व अन्य सह- शैक्षणिक गतिविधियों में मेरिट / उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नामांकन किया गया है। आज उक्त 42 सदस्यीय महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवम गोपनीयता की औपचारिक शपथ दिलवाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ जी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम प्रोफेसर परविंद्र कुमार ने डॉ मदन गुलेरिआ जी को बैज लगाकर सम्मानित किया। उसके पश्चात महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यो प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर सचिन मेहरा, व प्रोफेसर नवनीत ठाकुर को भी बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नवगठित परिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वललित कर के कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्य प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि नवनिर्वाचित एवं नवगठिन राजकीय महाविद्यालय चम्बा, महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद में प्रधान पद पर ज्योति , उप प्रधान पद पर दिव्यांशी धीमान, महासचिव के पद पर चिंतन, सयुंक्त सचिव पद पर रिया ठाकुर ; विभिन्न स्नातक कक्षाओं बी ए, बी एस सी, बी कॉम, बी बी ए, बी सी ए, बी वॉक से कक्षा प्रतिनिधियों व नामांकित सदस्यों में आयुषी वर्मा, प्रज्जवल धीमान, तमन्ना ठाकुर, नंदनी, महक कुमारी, सुनील कुमार, कृतांजलि ठाकुर, अनवेशा मेहता, दिशा कुमारी, पुष्कर पुंगा, आरती शर्मा, देविंदर कुमार, शीतल कुमारी, नमिता, अभिषेक विज, अबू, अलीशा; स्नात्कोत्तर कक्षाओं एम ए और पी जी डी सी ए से ; कीर्ति शर्मा, प्रियंका कुमारी, चांदनी, नेहा कुमारी, मिनाक्षी, काजल, नेहा कुमारी, विनीता, ख़ुशी, : एन एस एस से पिंकू और चुना लोन; रोवर रेंजर से ; रवि भारद्वाज व काजल ; एन सी सी से कार्तिक व हसन बीबी; खेलकूद से मोहित और मोनिका; क्लब सोसाइटी से वर्षा सलीमा व जितेंद्र, सांस्कृतिक से अनमोल व गौरीती को चुना गया ।
अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ ने सभी नवनामांकित सदस्यों को महाविद्यालय के विकास हेतु मिलकर कार्य करने की पुरज़ोर अपील की। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके मनोनयन के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि सी एस सी ए किसी भी महाविद्यालय के प्रशासन, प्राचार्य व विद्यार्थियों के मध्य एक सेतु का काम करती है ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया जाये व उसका यथासंभव निवारण हो सके।
उन्होंने महाविद्यालय के सभी कार्यकलापों, सकारात्मक गतिविधियों में नवगठिन कार्यकारिणी के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपका सृजनात्मक सहयोग महाविद्यालय को सफलता की ऊँचाईयों तक पहुंचाने में परस्पर मिलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफेसर अविनाश ने किया ।
इस नामांकन प्रक्रिया में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर सचिन मेहरा, व प्रोफेसर नवनीत ठाकुर के इलावा डॉ चमन सिंह, डॉ पूनम, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर पूर्णिमा, प्रोफेसर शिवानी, प्रोफेसर संजीव, डॉक्टर तेज सिंह, डॉ जयश्री, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर अशोक, प्रोफेसर विजय, डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर प्रशांत, प्रोफेसर केवल, डॉ सुनील, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर अमिता, प्रोफेसर आशा, डॉ कुलदीप, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, प्रोफेसर सचिन भारद्वाज, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर पंकज, प्रोफेसर नीरज चौहान, प्रोफेसर अंकुश, प्रोफेसर पंकज महाजन इत्यादि मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -