- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 12 जुलाई ! जिला सोलन में जलसंकट के कारण त्राहीमाम मचा हुआ है। आज तो नौबत इस तरह से उतपन्न हों गई कि सोलन के सबसे बडे क्षेंत्रीय अस्पताल में पानी खत्म हो गया । जिस से मरीजों को खासी परेशानियों से आज पूरा दिन गुजरना पडा। मरीजों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा शौचालयों मे पानी मिलना तो बडे दूर की बात है। मरीजों ने बताया कि उन्हें सुबह से पानी नहीं मिल रहा है। जिस से शौचालयों मे गंदगी है व शौचालय जाना भी दुभर हो गया है। लोगो ने इस के तुरंत सामाधान की मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि उनके संज्ञान में यह समस्यां है नगर निगम की टीम इस समस्यां का सामाधान करने में लगी है। उन्होंने कहा कि अब पानी का एक टैंकर भी मंगवाया गया है। निशिचत तौर पर यह अस्पताल कहने को तो जिला का सरकारी सबसे बडा अस्पताल है लेकिन बिजली कट में यहा बिजली नहीं होती व पानी की स्पलाई पर पानी नहीं होता स्वास्थ्य मंत्री को इस अस्पताल की समस्यओं पर सज्ञान लेना चाहिए यह उनके गृह क्षेंत्र का सबसे बडा अस्पताल है।
सोलन , 12 जुलाई ! जिला सोलन में जलसंकट के कारण त्राहीमाम मचा हुआ है। आज तो नौबत इस तरह से उतपन्न हों गई कि सोलन के सबसे बडे क्षेंत्रीय अस्पताल में पानी खत्म हो गया । जिस से मरीजों को खासी परेशानियों से आज पूरा दिन गुजरना पडा।
मरीजों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा शौचालयों मे पानी मिलना तो बडे दूर की बात है। मरीजों ने बताया कि उन्हें सुबह से पानी नहीं मिल रहा है। जिस से शौचालयों मे गंदगी है व शौचालय जाना भी दुभर हो गया है। लोगो ने इस के तुरंत सामाधान की मांग की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि उनके संज्ञान में यह समस्यां है नगर निगम की टीम इस समस्यां का सामाधान करने में लगी है। उन्होंने कहा कि अब पानी का एक टैंकर भी मंगवाया गया है।
निशिचत तौर पर यह अस्पताल कहने को तो जिला का सरकारी सबसे बडा अस्पताल है लेकिन बिजली कट में यहा बिजली नहीं होती व पानी की स्पलाई पर पानी नहीं होता स्वास्थ्य मंत्री को इस अस्पताल की समस्यओं पर सज्ञान लेना चाहिए यह उनके गृह क्षेंत्र का सबसे बडा अस्पताल है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -