19-20 राज्यों से 550-650 बच्चे भारतवर्ष से लेंगे भाग टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 05 सितंबर ! नूरपुर ब्लाक के विद्यावती इंटरनैशनल स्कूल मलकवाल में राष्ट्रीय स्तर नैशनल गेम्स होने जा रही है! जिसमें लगभग 19-20 राज्यों से 550-650 बच्चे भारतवर्ष से भाग लेंगे तथा नैशनल ट्रायल भी यहां होगा व भारतीय टीम का चयन भी यहां होगा! यह टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा तथा इसके साथ ही जोर्जजिया मे वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो टीम जाएगी वो भी यहां से बन कर जाएगी और उसका जो 15 दिनों का अभ्यास का कैम्प लगेगा वो भी इसी संस्थान में लगेगा! स्कूल फाउंडर पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने कहा की कुराश जो एक नैशनल आत्म सुरक्षा की गेम है!जैसे जूड़ो कराटे है वैसे ही है! हमारे पास पिछले साल हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी! जिसमें चन्द्र कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रुप में आए थे और इस बार बड़ा हर्ष का विषय है कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर नैशनल गेम्स नूरपुर के मलकवाल में हो रही है! इसमें लगभग 19-22 राज्य भाग ले रहे हैं 550-650 बच्चे भारतवर्ष से आएगे!यह टूर्नामेंट पांच दिन यहां चलेगा और उसके बाद नैशनल ट्रायल भी यहां होंगे तथा भारतीय टीम का चयन भी यहां होगा! उसके बाद 25 दिसम्बर को होने वाले जोर्जजिया मे वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो टीम जाएगी वो भी यहां से बन कर जाएगी और उसका जो 15 दिनों का अभ्यास का कैम्प लगेगा वो भी इसी संस्थान में लगेगा! जो हिमाचल प्रदेश की टीम इसमें भाग लेंगी उनका भी कैम्प 20 सितम्बर से यहां शुरू हो रहा है 28 सितम्बर तक चलेगा। मैं सचमुच समझता हूं कि एक राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट विद्यावती इंटरनैशनल स्कूल को मिला है और केवल डेढ़ साल पुराना स्कूल है!छोटी सी अवधि में इतना बड़ा चैम्पियनशिप मिलना अपने-आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है! यहां प्रोफशनल बाक्सिंग, जूड़ो कराटे व कुश्ती की ट्रेनिंग करवाई जाती है और हमारे स्कूल से पांच बच्चे इस नैशनल टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं!
धर्मशाला , 05 सितंबर ! नूरपुर ब्लाक के विद्यावती इंटरनैशनल स्कूल मलकवाल में राष्ट्रीय स्तर नैशनल गेम्स होने जा रही है! जिसमें लगभग 19-20 राज्यों से 550-650 बच्चे भारतवर्ष से भाग लेंगे तथा नैशनल ट्रायल भी यहां होगा व भारतीय टीम का चयन भी यहां होगा! यह टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा तथा इसके साथ ही जोर्जजिया मे वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो टीम जाएगी वो भी यहां से बन कर जाएगी और उसका जो 15 दिनों का अभ्यास का कैम्प लगेगा वो भी इसी संस्थान में लगेगा!
स्कूल फाउंडर पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने कहा की कुराश जो एक नैशनल आत्म सुरक्षा की गेम है!जैसे जूड़ो कराटे है वैसे ही है! हमारे पास पिछले साल हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी! जिसमें चन्द्र कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रुप में आए थे और इस बार बड़ा हर्ष का विषय है कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर नैशनल गेम्स नूरपुर के मलकवाल में हो रही है!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसमें लगभग 19-22 राज्य भाग ले रहे हैं 550-650 बच्चे भारतवर्ष से आएगे!यह टूर्नामेंट पांच दिन यहां चलेगा और उसके बाद नैशनल ट्रायल भी यहां होंगे तथा भारतीय टीम का चयन भी यहां होगा! उसके बाद 25 दिसम्बर को होने वाले जोर्जजिया मे वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो टीम जाएगी वो भी यहां से बन कर जाएगी और उसका जो 15 दिनों का अभ्यास का कैम्प लगेगा वो भी इसी संस्थान में लगेगा! जो हिमाचल प्रदेश की टीम इसमें भाग लेंगी उनका भी कैम्प 20 सितम्बर से यहां शुरू हो रहा है 28 सितम्बर तक चलेगा।
मैं सचमुच समझता हूं कि एक राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट विद्यावती इंटरनैशनल स्कूल को मिला है और केवल डेढ़ साल पुराना स्कूल है!छोटी सी अवधि में इतना बड़ा चैम्पियनशिप मिलना अपने-आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है! यहां प्रोफशनल बाक्सिंग, जूड़ो कराटे व कुश्ती की ट्रेनिंग करवाई जाती है और हमारे स्कूल से पांच बच्चे इस नैशनल टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -