!!"विशेष पूजा अर्चना व विशाल भंडारे का आयोजन"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन,10 अगस्त, [ पंकज गोल्डी ] ! विकास खंड पट्टा मेहलोग के तहत ढकरियाना पंचायत के अधीन हाड़ा मेहता में स्थित श्री माहूनाग देव जी के प्राचीन मंदिर में नाग पंचमी धर्मोत्सव उत्सव बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सभी क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ के भाग लिया। सभी भगतजनो ने देव से सभी जन को अभय और प्रदेश में आये दिन आने वाली आपदाओं से रक्षा की प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजित किये हुए विशाल भंडारे में सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि जो भी जन श्री माहुनाग देव जी के मंदिर में नाग पंचमी के दिन शीश झुकाता है तो उन्हें सर्पदंश और अन्य जानलेवा जीव से अभय दान प्राप्त हो जाता है। इस अवसर पर दूर-दूर से भगत जनों ने मंदिर में आकर भोग लिया। पूरे दिन मंदिर प्रांगण में चहल पहल रही और भंडारे का समापन भी बहुत ही संतोषजनक हुआ। समाजिक कार्यकर्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के सामुहिक आयोजन ना सिर्फ हमें हमारे धर्म से जोड़ता है बल्की आनी वाली पीड़ी को एकजुट होने की प्रेरणा भी देता है। इस पवित्र कार्यक्रम का संचालन मंदिर सेवा समिति के प्रधान कुलवंत सिंह कंवर, मुख्य प्रबंधक राम स्वरूप शर्मा, रणवीर कंवर, गुमान सिंह कंवर, किशन सिंह कंवर, रामेश्वर शर्मा, ज्ञान सिंह राणा, कृष्ण चंद शर्मा (पुजारी) ने सभी आये हुए स्थानीय निवासी एवं सेवादारो के भरपुर सहयोग से किया। भडारे की रसोई का कार्यभार संत राम मेहता, अर्जुन सिंह , मुकेश शर्मा (युवा क्लब अध्यक्ष), रमेश शर्मा, राम चंद मेहता, ज्वाला दास मेहता, हेत राम मेहता, धनी राम मेहता, नरेश शर्मा, मोहन लाल शर्मा, राजेश चौधरी, टेक सिंह राणा, नरेन्द्र राणा, ज्ञान चंद शर्मा ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढकरियाना के प्रधान प्रेम सिंह जी एवं उप प्रधान बलबीर राणा ने सभी सेवादारों की सराहना की और सभी आगंतुको को मंदिर पधारने पर धन्यवाद दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -