विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र करें बहाल पेंशनरों की लम्बी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की करें अदायगी
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 04 दिसंबर ! हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम जवाली की मासिक बैठक ऐतिहासिक मंदिर बाबा शिबोथान भरमाड में जवाली फॉर्म के अध्यक्ष राम लुभाया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पवन मोहल को पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शॉल टोपी भेंट कर हार पहना कर सभी पेंशनरों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और स्वागत किया ।साथ में फोरम के प्रधान गुप्ता का और महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल का जवाली फॉर्म ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया । पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। पेंशनरों की लम्बी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें। विद्युत बोर्ड में शीघ्र ही नई भर्तीया शुरू की जाए । प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड के ढांचे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें । कर्मचारीयो ,इंजीनियरों और पेंशनरों के जॉइंट फॉर्म के साथ शीघ्र बरता करके सभी मसलों का हल करें ।जो की प्रदेश सरकार के लिए भी बेहतर रहेगा और कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी । धर्मानी के नेतृत्व में जो सब कमेटी बनाई गई हैं प्रदेश सरकार सब कमेटी द्वारा विद्युत बोर्ड के लिए गए सभी सुजाबो को खारिज करे।
धर्मशाला , 04 दिसंबर ! हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम जवाली की मासिक बैठक ऐतिहासिक मंदिर बाबा शिबोथान भरमाड में जवाली फॉर्म के अध्यक्ष राम लुभाया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पवन मोहल को पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शॉल टोपी भेंट कर हार पहना कर सभी पेंशनरों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और स्वागत किया ।साथ में फोरम के प्रधान गुप्ता का और महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल का जवाली फॉर्म ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया ।
पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। पेंशनरों की लम्बी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें। विद्युत बोर्ड में शीघ्र ही नई भर्तीया शुरू की जाए । प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड के ढांचे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कर्मचारीयो ,इंजीनियरों और पेंशनरों के जॉइंट फॉर्म के साथ शीघ्र बरता करके सभी मसलों का हल करें ।जो की प्रदेश सरकार के लिए भी बेहतर रहेगा और कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी । धर्मानी के नेतृत्व में जो सब कमेटी बनाई गई हैं प्रदेश सरकार सब कमेटी द्वारा विद्युत बोर्ड के लिए गए सभी सुजाबो को खारिज करे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -