- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 06 सितम्बर,[ विशाल सूद ] ! विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विधायक राकेश जमवाल ने ध्यानाकर्षन प्रस्ताव के अंतर्गत बोलते हुए बी बी एम बी प्रोजेक्ट से आ रही समस्याओं के प्रति सदन का ध्यान आकर्षित किया। विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि बी एस एल प्रोजेक्ट जो सुन्दरनगर में 60के दशक में शुरू हुआ औऱ लोगों की ज़मीने भी इस प्रोजेक्ट में गई साथ ही लोग भी विस्थापित हुए । इस प्रोजेक्ट में 990 मेगावाट पावर हाउस डेहर में सुन्दरनगर को राष्ट्रीय पटल पर खड़ा कर दिया। परंतु इसकी सफलता की कहानी लिखते हुए नजाने स्थानीय लोगों को कितना नुकसान सहना पड़ा, जान माल कि हानि के साथ साथ विस्थापन औऱ अपनी जमीन से भी लोगों को हाथ धोना पड़ा। इस प्रोजेक्ट में पंजाब, हरियाणा,राज्यस्थान की हिस्सेदारी भी है.सर्वोच्च न्यायलय के हस्तक्षेप से हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19हिमाचल को मिला।4500करोड़ रूपये बी बी एम बी से लेना है। इस क्षेत्र से लोगों को बहुत सी समस्याएं आ रही है जिसका समाधान आवश्यक है। पिछली जयराम सरकार के दौरान बहुत सी समस्याओं का निपटारा किया परन्तु आज भी सुन्दरनगर व साथ लगते नाचन व अन्य,क्षेत्रों में सड़क से जुडी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है, सड़कों की स्थिति दयनीय है। बी बी एम बी की सड़कों में 1-1फुट से अधिक गहरे गड्ढे हैं, नरेश चौक से बीबीएमबी कॉलोनी औऱ ग्रामीण क्षेत्र केरन में है जिसमें वाहन चलाना बहुत मुश्किल है परंतु बार बार कहने के वावजूद सड़कों का सुधार नहीं हो रहा.सालापड़ से सेरी कोठी तक यही सड़क जाती है हालात दयनीय है,सुन्दरनगर से कपाही सरकाघाट तक यह सड़क 500मीटर तक ऐसी है जिसका सुधार नहीं किया गया है। ज़ब यह प्रोजेक्ट बन रहा था तो 10,000से अधिक कर्मचारी यहां काम करते थे परन्तु आज यह कॉलोनी खाली हो चुकी है, खंडहर बन चुकी इस जगह पर जंगली जानवरों, बेसहारा पशुनों, औऱ नशा करने वालों का अड्डा यह स्थान बन चूका है. इस प्रोजेक्ट से झील जो सुंदरनगर में बनी है वहां जो सिल्ट बनती या इकट्ठा होती है उसे तीन महीने डी -सिल्ट किया जाता है औऱ सुकेती खड्ड में डाला जाता है जहां बल्ह, नाचन, मंडी क्षेत्र के उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर रही है। सुकेती खड के चैनलाजशन के लिए कमेटी का निर्माण किया जाए औऱ साथ लगते क्षेत्रों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक व साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को साथ लेकर कमेती बना कर इन समस्याओं के हल के लिए कार्य किया जाए. बीबीएमएबी कलोनी से सिवरेज का पानी भी सुकेती खड्ड में डाला जा रहा जिससे वहां प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।महामारी फैलने का डर वहां पर हो गया है। बी बी एम बी बिना टी सी पी औऱ नगरपरिषद की स्वीकृति के वहां भवन निर्माण औऱ रेस्ट हाउस बना रहे हैं , न वे हाउस टैक्स देते न ही किसी भी प्रकार कि अनुमति लेने की आवश्यकता समझते। परंतु मेरे हस्तक्षेप से बी बी एम बी ने नगर परिषद को हाउस टैक्स देना माना है। बी बी एम बी कलोनी के साथ हमारा पुराना बाजार चौगान जैसे क्षेत्र है जिससे स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कत आती है। खाली क्वाटर दहशत का अड्डा बनेगा हुआ है जंगली जानवरों के साथ साथ नशा माफियाओ का अड्डा वह स्थान बना हुआ है,बेसहारा पशु भी वहां होते है. अवव्यस्था के इस आलम में अनेकों लोगों की जान इस कारण चली गई है। जयराम सरकार में उन टेम्प्रेरी शेड में एन डी आर एफ बटालियन का सेंटर 7करोड़ का खर्चा कर के बनाया गया. आज भी वह बटालियन वहाँ स्थित है। नगर परिषद की खाली जमीन का प्रयोग होना आवश्यक है। इस समस्या के हल के लिए बी बी एम बी के चेयरमैन औऱ स्थानीय विधायकों,अधिकारीयों के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी की निर्माण किया जाए औऱ मीटिंग बुला कर इन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि इसके साथ ही जिन समस्याओं का तुरंत समाधान हो सकता है उसके लिए बी बी एम बी को तुरंत निर्देश दिए जाए जहां सड़कें टूटी हैं गड्डे पड़ें है एच आर टी सी की बसें हमारें दुर्गम इलाको को जोड़ने का कार्य करती हैं उन्हें सुधार कर सुचारु करने के लिए निर्देश दिए जाए। पार्ट टाइम कर्मचारियों के लिए कोई स्थायी नीति नहीं बनाई गई है इसलिए इस कमेटी के माध्यम से इन कर्मचारियों के हितों की बात भी इस मीटिंग में की जानी आवश्यक है।
शिमला , 06 सितम्बर,[ विशाल सूद ] ! विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विधायक राकेश जमवाल ने ध्यानाकर्षन प्रस्ताव के अंतर्गत बोलते हुए बी बी एम बी प्रोजेक्ट से आ रही समस्याओं के प्रति सदन का ध्यान आकर्षित किया। विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि बी एस एल प्रोजेक्ट जो सुन्दरनगर में 60के दशक में शुरू हुआ औऱ लोगों की ज़मीने भी इस प्रोजेक्ट में गई साथ ही लोग भी विस्थापित हुए ।
इस प्रोजेक्ट में 990 मेगावाट पावर हाउस डेहर में सुन्दरनगर को राष्ट्रीय पटल पर खड़ा कर दिया। परंतु इसकी सफलता की कहानी लिखते हुए नजाने स्थानीय लोगों को कितना नुकसान सहना पड़ा, जान माल कि हानि के साथ साथ विस्थापन औऱ अपनी जमीन से भी लोगों को हाथ धोना पड़ा। इस प्रोजेक्ट में पंजाब, हरियाणा,राज्यस्थान की हिस्सेदारी भी है.सर्वोच्च न्यायलय के हस्तक्षेप से हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19हिमाचल को मिला।4500करोड़ रूपये बी बी एम बी से लेना है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस क्षेत्र से लोगों को बहुत सी समस्याएं आ रही है जिसका समाधान आवश्यक है। पिछली जयराम सरकार के दौरान बहुत सी समस्याओं का निपटारा किया परन्तु आज भी सुन्दरनगर व साथ लगते नाचन व अन्य,क्षेत्रों में सड़क से जुडी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है, सड़कों की स्थिति दयनीय है। बी बी एम बी की सड़कों में 1-1फुट से अधिक गहरे गड्ढे हैं, नरेश चौक से बीबीएमबी कॉलोनी औऱ ग्रामीण क्षेत्र केरन में है जिसमें वाहन चलाना बहुत मुश्किल है परंतु बार बार कहने के वावजूद सड़कों का सुधार नहीं हो रहा.सालापड़ से सेरी कोठी तक यही सड़क जाती है हालात दयनीय है,सुन्दरनगर से कपाही सरकाघाट तक यह सड़क 500मीटर तक ऐसी है जिसका सुधार नहीं किया गया है।
ज़ब यह प्रोजेक्ट बन रहा था तो 10,000से अधिक कर्मचारी यहां काम करते थे परन्तु आज यह कॉलोनी खाली हो चुकी है, खंडहर बन चुकी इस जगह पर जंगली जानवरों, बेसहारा पशुनों, औऱ नशा करने वालों का अड्डा यह स्थान बन चूका है. इस प्रोजेक्ट से झील जो सुंदरनगर में बनी है वहां जो सिल्ट बनती या इकट्ठा होती है उसे तीन महीने डी -सिल्ट किया जाता है औऱ सुकेती खड्ड में डाला जाता है जहां बल्ह, नाचन, मंडी क्षेत्र के उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर रही है।
सुकेती खड के चैनलाजशन के लिए कमेटी का निर्माण किया जाए औऱ साथ लगते क्षेत्रों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक व साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को साथ लेकर कमेती बना कर इन समस्याओं के हल के लिए कार्य किया जाए. बीबीएमएबी कलोनी से सिवरेज का पानी भी सुकेती खड्ड में डाला जा रहा जिससे वहां प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।महामारी फैलने का डर वहां पर हो गया है।
बी बी एम बी बिना टी सी पी औऱ नगरपरिषद की स्वीकृति के वहां भवन निर्माण औऱ रेस्ट हाउस बना रहे हैं , न वे हाउस टैक्स देते न ही किसी भी प्रकार कि अनुमति लेने की आवश्यकता समझते। परंतु मेरे हस्तक्षेप से बी बी एम बी ने नगर परिषद को हाउस टैक्स देना माना है।
बी बी एम बी कलोनी के साथ हमारा पुराना बाजार चौगान जैसे क्षेत्र है जिससे स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कत आती है। खाली क्वाटर दहशत का अड्डा बनेगा हुआ है जंगली जानवरों के साथ साथ नशा माफियाओ का अड्डा वह स्थान बना हुआ है,बेसहारा पशु भी वहां होते है. अवव्यस्था के इस आलम में अनेकों लोगों की जान इस कारण चली गई है। जयराम सरकार में उन टेम्प्रेरी शेड में एन डी आर एफ बटालियन का सेंटर 7करोड़ का खर्चा कर के बनाया गया. आज भी वह बटालियन वहाँ स्थित है। नगर परिषद की खाली जमीन का प्रयोग होना आवश्यक है।
इस समस्या के हल के लिए बी बी एम बी के चेयरमैन औऱ स्थानीय विधायकों,अधिकारीयों के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी की निर्माण किया जाए औऱ मीटिंग बुला कर इन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि इसके साथ ही जिन समस्याओं का तुरंत समाधान हो सकता है उसके लिए बी बी एम बी को तुरंत निर्देश दिए जाए जहां सड़कें टूटी हैं गड्डे पड़ें है एच आर टी सी की बसें हमारें दुर्गम इलाको को जोड़ने का कार्य करती हैं उन्हें सुधार कर सुचारु करने के लिए निर्देश दिए जाए। पार्ट टाइम कर्मचारियों के लिए कोई स्थायी नीति नहीं बनाई गई है इसलिए इस कमेटी के माध्यम से इन कर्मचारियों के हितों की बात भी इस मीटिंग में की जानी आवश्यक है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -