- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 31 अगस्त, [ पंकज गोल्डी ] ! बाल विकास परियोजना नालागढ़ के कार्यालय परिसर में आज मिशन पोषण 2.0 के तहत सुपोषित भारत के वांछित लक्ष्य के उद्देश्य को लेकर पोषण माह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय परिसर में विभिन्न औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर अशोक, बेल पत्र, आंवला, जामुन, अर्जुन के कुल 50 औषधीय पौधे रोपित किए गए। एन.आर. नेगी ने कहा कि पोषण माह के दौरान विकास खण्ड नालागढ़ के अर्न्तगत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत अपने अधिकार क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह में अनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, ‘पोषण भी पढ़ाई भी’, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग और अन्य सामान्य संवेदीकरण गतिविधियां पूरे विकास खण्ड में आयोजित की जाएंगी। बच्चों, माताओं व किशोरियों को पोषण अभियान के तहत जागरूक करने व संवेदीकरण गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने नालागढ़ के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं तथा वृत परिवेक्षिकाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान में भाग लें और पोषण माह 2024 को जन आंदोलन बनाए ताकि कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो। ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में नालागढ़ वृत एवं आस-पास की धातृ माताओं ने अपने शिशुओं के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर धातृ माताओं के नाम की पटिका भी लगाई गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -