- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 12 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! आज जे बी टी 2006-08 बैच के कर्मचारियों और एनपीएस से ओपीएस में आए कर्मचारियों के 9000 करोड़ रुपये हेतू ज्ञापन सुनील जरियाल की अध्यक्षता में चुराह विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार भारद्वाज के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री को भेजा गया l आपका ध्यान उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में लाना चाहता हूँ। हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों.को आपने पुरानी पेंशन योजना बहाल करके एक सम्मानजनक बुढ़ापा जीने के लिए आधार प्रदान किया जिसके लिए हम आपके आभारी हैं। महोदय उपरोक्त विषय पर वित् विभाग दवारा पत्र संख्या No.Fin (Pen)A(1)-1/2020 dated 26/12/2023 जोकि पर् में 03.08.2023 और 15.09.2023 को भी जारी हुआ था I महोदय उक्त पत्र वित विभाग दवारा संशोधित करके 26/12/2023 को जारी हुआ है जिसके अन्तर्गत वो सभी कर्मचारी जिनकी पोस्ट 14-05-2003 से पहले विज्ञापित थी को OPS में लाने का प्रावधान है कि तरफ लाना चाहता हैँ । महोदय उक्त पत्र के हम 2200 अध्यापक जोकि उस समय JBT के माध्यम से सेबा में आये थे और वर्तमान में TGT ,PGT और कुछ पदोन्नत होकर अन्य विभागों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं हम सभी की नियुक्ति के लिए ट्रेनिंग हेतु पद मार्च 2002 में विज्ञापित हुए थे और बार बार परीक्षा रद्द होने और कोर्ट से निकलकर अंतत: 2006 में ट्रेनिग शुरू होकर 2009 में रेगूलर नियुक्ति प्रदान की गयी थी। ऐसे सभी कर्मचारियों का-डाटा वित् विभाग द्वारा मॉगा जा रहा है हमने भी अपने अपने जिलों में अपना डाटा सबमिट करवाया है किन्तु बहुत से अधिकारी उक्त डाटा को आगे नही भ़ेज रहे हैं। निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार केवल कुर लोगों और कुछ जिलों से ही डाटा आया है जबकि हमने सभी 12 जिलों में अपना डाटा सम्बंधित ब्लॉक्स में दे दिया है कुछ जिलों में ब्लॉक्स जिला को डाटा भेजने में मानाकानी कर रहे हैं। इसीलिए आपसे आग्रह है कि JBT बैच जिनकी नियुक्ति 2009 में हुई हैं उनका डाटा मंगवाने हेतु विभागों को निर्देशित करें ताकि सभी लाभार्थियों का डाटा आ सके और हमें जो दिक्कत आ रही उसका भी समाधान हो सके और हम 2200 कर्मचारियों का और सरकार का 450 करोड NSDL से वापिस आ सके l आपसे आग्रह है कि दोनों - निदेशालयों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये जाएं ताकि सूचना भेजने में कोई कोताही न हो। साथ ही जिला चंबा अध्यक्ष सुनील जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय को दूसरा ज्ञापन जिला परिषद और बिजली बोर्ड की पुरानी पेंशन बहाली बारे भेजा गया l मैं आपका ध्यान उपरोक्त वर्णित विषयों के संदर्भ में लाना चाहता हूँ जैसा कि सर्वविदित है कि हिमाचल प्रदेश मे आपके नेतृत्व में ओपीएस बहाली करके कल्याणकारी राज्य की अवधारणा जोकि संविधान में वर्णित है उसको परिपूर्ण किया गया है । आपके इस निर्णय से एक लाख तीस हजार कर्मचारी-परिवार लाभान्वित हुए हैं। जो हमेशा आपके ऋणी रहेंगे । किन्तु महोदय अभी भी दो वर्ग इस ओपीएस से अछूते हैं और आपसे पुनः संगठन की और से निवेदन है कि शीध्र यथा शीघ्र इनको OPS का लाभ देकर इन वर्गों के घरों में भी उजाला कर दें। दोनों ही विभाग जन कल्याण के कार्यों से सीधे तौर पर जुड़े हैं। अतः इनके कल्याण हेतु पुनः आपकी सेवा में ये निवेदन प्रेषित है। हमें पूर्ण विश्वास है आप ये निवेदन अस्वीकार नही करेंगे।
चम्बा, 12 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! आज जे बी टी 2006-08 बैच के कर्मचारियों और एनपीएस से ओपीएस में आए कर्मचारियों के 9000 करोड़ रुपये हेतू ज्ञापन सुनील जरियाल की अध्यक्षता में चुराह विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार भारद्वाज के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री को भेजा गया l
आपका ध्यान उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में लाना चाहता हूँ। हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों.को आपने पुरानी पेंशन योजना बहाल करके एक सम्मानजनक बुढ़ापा जीने के लिए आधार प्रदान किया जिसके लिए हम आपके आभारी हैं। महोदय उपरोक्त विषय पर वित् विभाग दवारा पत्र संख्या No.Fin (Pen)A(1)-1/2020 dated 26/12/2023 जोकि पर् में 03.08.2023 और 15.09.2023 को भी जारी हुआ था I महोदय उक्त पत्र वित विभाग दवारा संशोधित करके 26/12/2023 को जारी हुआ है जिसके अन्तर्गत वो सभी कर्मचारी जिनकी पोस्ट 14-05-2003 से पहले विज्ञापित थी को OPS में लाने का प्रावधान है कि तरफ लाना चाहता हैँ ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
महोदय उक्त पत्र के हम 2200 अध्यापक जोकि उस समय JBT के माध्यम से सेबा में आये थे और वर्तमान में TGT ,PGT और कुछ पदोन्नत होकर अन्य विभागों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं हम सभी की नियुक्ति के लिए ट्रेनिंग हेतु पद मार्च 2002 में विज्ञापित हुए थे और बार बार परीक्षा रद्द होने और कोर्ट से निकलकर अंतत: 2006 में ट्रेनिग शुरू होकर 2009 में रेगूलर नियुक्ति प्रदान की गयी थी। ऐसे सभी कर्मचारियों का-डाटा वित् विभाग द्वारा मॉगा जा रहा है हमने भी अपने अपने जिलों में अपना डाटा सबमिट करवाया है किन्तु बहुत से अधिकारी उक्त डाटा को आगे नही भ़ेज रहे हैं।
निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार केवल कुर लोगों और कुछ जिलों से ही डाटा आया है जबकि हमने सभी 12 जिलों में अपना डाटा सम्बंधित ब्लॉक्स में दे दिया है कुछ जिलों में ब्लॉक्स जिला को डाटा भेजने में मानाकानी कर रहे हैं। इसीलिए आपसे आग्रह है कि JBT बैच जिनकी नियुक्ति 2009 में हुई हैं उनका डाटा मंगवाने हेतु विभागों को निर्देशित करें ताकि सभी लाभार्थियों का डाटा आ सके और हमें जो दिक्कत आ रही उसका भी समाधान हो सके और हम 2200 कर्मचारियों का और सरकार का 450 करोड NSDL से वापिस आ सके l आपसे आग्रह है कि दोनों - निदेशालयों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये जाएं ताकि सूचना भेजने में कोई कोताही न हो।
साथ ही जिला चंबा अध्यक्ष सुनील जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय को दूसरा ज्ञापन जिला परिषद और बिजली बोर्ड की पुरानी पेंशन बहाली बारे भेजा गया l
मैं आपका ध्यान उपरोक्त वर्णित विषयों के संदर्भ में लाना चाहता हूँ जैसा कि सर्वविदित है कि हिमाचल प्रदेश मे आपके नेतृत्व में ओपीएस बहाली करके कल्याणकारी राज्य की अवधारणा जोकि संविधान में वर्णित है उसको परिपूर्ण किया गया है । आपके इस निर्णय से एक लाख तीस हजार कर्मचारी-परिवार लाभान्वित हुए हैं। जो हमेशा आपके ऋणी रहेंगे । किन्तु महोदय अभी भी दो वर्ग इस ओपीएस से अछूते हैं और आपसे पुनः संगठन की और से निवेदन है कि शीध्र यथा शीघ्र इनको OPS का लाभ देकर इन वर्गों के घरों में भी उजाला कर दें। दोनों ही विभाग जन कल्याण के कार्यों से सीधे तौर पर जुड़े हैं। अतः इनके कल्याण हेतु पुनः आपकी सेवा में ये निवेदन प्रेषित है। हमें पूर्ण विश्वास है आप ये निवेदन अस्वीकार नही करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -