- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 06 दिसंबर ! रेहड़ी फड़ही वर्कर यूनियन सम्बंधित सीटू ने आज महामृत्यु चौक से लेकर नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के बाहर तक रैली निकाली गई।युनियन का कहना है कि आज सुबह 5 बजे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा हमारे वेडिंग जॉन डाकखाना रोड़ से फल व सब्जियां नगर निगम के कर्मचारी उठाकर ले गए हैं। उसके विरोध में हमने एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी में दिया है और उसके तहत हमने छानबीन की और साइबर क्राइम से हमें पता लगा कि नगर निगम के ही अधिकारियो के कहने पर नगर निगम कर्मचारी ने ही फल व सब्जियां उठाकर ले गए हैं। इसके विरोध में रेहड़ी फड़ही यूनियन को एक धरना प्रदर्शन नगर निगम के बाहर करना पड़ा।यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक नगर निगम के कमिश्नर एच एस राणा रेहड़ी फड़ही वालों के फल व सब्जियां देने के आर्डर नहीं करते हैं और साथ में जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई नहीं करते यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।
मंडी , 06 दिसंबर ! रेहड़ी फड़ही वर्कर यूनियन सम्बंधित सीटू ने आज महामृत्यु चौक से लेकर नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के बाहर तक रैली निकाली गई।युनियन का कहना है कि आज सुबह 5 बजे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा हमारे वेडिंग जॉन डाकखाना रोड़ से फल व सब्जियां नगर निगम के कर्मचारी उठाकर ले गए हैं।
उसके विरोध में हमने एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी में दिया है और उसके तहत हमने छानबीन की और साइबर क्राइम से हमें पता लगा कि नगर निगम के ही अधिकारियो के कहने पर नगर निगम कर्मचारी ने ही फल व सब्जियां उठाकर ले गए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके विरोध में रेहड़ी फड़ही यूनियन को एक धरना प्रदर्शन नगर निगम के बाहर करना पड़ा।यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक नगर निगम के कमिश्नर एच एस राणा रेहड़ी फड़ही वालों के फल व सब्जियां देने के आर्डर नहीं करते हैं और साथ में जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई नहीं करते यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -