- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! निगम,नेरचौक,सुंदरनगर नगर व रिवालसर नगर परिषद क्षेत्रों में रेहड़ी से आजीविका कमाने वाले मज़दूरों को पेश आ रही मांगो बारे डीसी मंडी को मांग पत्र सौंपा और स्ट्रीट वेंडरज कानून 2014 के प्रावधानों के तहत उनकी आजीविका की रक्षा करने की मांग उठाई। रेहड़ी यूनियन के ज़िला अध्य्क्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी नगर निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड वेंडरज और अधिसूचित वैंडिंग क्षेत्रों को कुछ अधिकारियों द्धारा क़ानून के विपरीत बदलने के नाम पर रेहड़ी फड़ी वालों को बार बार परेशान किया जा रहा है और टीवीसी की मीटिंग में हुये फ़ैसले को न मान कर अपनी मनमर्ज़ी के गैर कानूनी आदेश जारी कर रहे हैं अब दो दिन से स्टेट बैंक के साथ लगते स्थान पर से रेहड़ियां हटाने के लिए निगम के सँयुक्त आयुक्त अपनी मनमानी कर रहे हैं और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के इस स्थान से रेहड़ियां हटाने के लिए दबाब डाल रहे हैं। उन्होंने सर्वेक्षण में चिह्नित रेहड़ी धारकों की सूची और बैठकों की प्रोसिडिंग टीवीसी सद्स्यों को उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
मंडी ! निगम,नेरचौक,सुंदरनगर नगर व रिवालसर नगर परिषद क्षेत्रों में रेहड़ी से आजीविका कमाने वाले मज़दूरों को पेश आ रही मांगो बारे डीसी मंडी को मांग पत्र सौंपा और स्ट्रीट वेंडरज कानून 2014 के प्रावधानों के तहत उनकी आजीविका की रक्षा करने की मांग उठाई।
रेहड़ी यूनियन के ज़िला अध्य्क्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी नगर निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड वेंडरज और अधिसूचित वैंडिंग क्षेत्रों को कुछ अधिकारियों द्धारा क़ानून के विपरीत बदलने के नाम पर रेहड़ी फड़ी वालों को बार बार परेशान किया जा रहा है और टीवीसी की मीटिंग में हुये फ़ैसले को न मान कर अपनी मनमर्ज़ी के गैर कानूनी आदेश जारी कर रहे हैं अब दो दिन से स्टेट बैंक के साथ लगते स्थान पर से रेहड़ियां हटाने के लिए निगम के सँयुक्त आयुक्त अपनी मनमानी कर रहे हैं और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के इस स्थान से रेहड़ियां हटाने के लिए दबाब डाल रहे हैं। उन्होंने सर्वेक्षण में चिह्नित रेहड़ी धारकों की सूची और बैठकों की प्रोसिडिंग टीवीसी सद्स्यों को उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -