- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 27 जून [ शिवानी ] ! प्रदेश की सर्पीली सड़को पर आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आता ही रहता है। ऐसा ही एक हादसा नेशनल हाईवे 154 मंडी पठानकोट पर कुल्लू कस्बे से ढाई सौ मीटर आगे मोहड़धार के पास सामने आया। जहां एक निजी कार और सरकारी बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार के परखर्च उड़ गए लेकिन अंदर बैठी सवारियों को कोई भी चोट नहीं पहुंची। टक्कर के बाद दोनों तरफ लंबे जाम की स्थिति बन गई। जोगिंदरनगर डीपू की बस कुफरी से जोगिंदरनगर जा रही थी जैसे ही बस मोहडधार के पास पहुंची तो आगे से आ रही निजी कार स्किट हो कर बस के अगले हिस्से से टकरा गई जिसकी वजह से कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि बस के बंपर को हल्की चोट पहुंची है। आपको बता दें कि सुबह हल्की बारिश हो रही थी जिस के चलते कार सड़क पर स्किट हो गई जिस कारण कार और बस दोनों की भिड़ंत हो गई। वहीं इस संबंध में पधर पुलिस को भी सूचित किया गया है। हालांकि तीखा मोड होने के चलते इस स्थान पर कई बार ऐसी घटनाएं होती ही रहती है जिसकी वजह से वाहन चालकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। आपको बता दें कि यहां पर सड़क और फॉरलेन बनाने का कार्य शुरू हो गया है लेकिन फॉरलेन बनने में अभी बहुत अधिक समय लग सकता है तब तक न जाने यह सड़क और कितनी जिंदगी छीन लेगी।
मंडी , 27 जून [ शिवानी ] ! प्रदेश की सर्पीली सड़को पर आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आता ही रहता है। ऐसा ही एक हादसा नेशनल हाईवे 154 मंडी पठानकोट पर कुल्लू कस्बे से ढाई सौ मीटर आगे मोहड़धार के पास सामने आया। जहां एक निजी कार और सरकारी बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार के परखर्च उड़ गए लेकिन अंदर बैठी सवारियों को कोई भी चोट नहीं पहुंची।
टक्कर के बाद दोनों तरफ लंबे जाम की स्थिति बन गई। जोगिंदरनगर डीपू की बस कुफरी से जोगिंदरनगर जा रही थी जैसे ही बस मोहडधार के पास पहुंची तो आगे से आ रही निजी कार स्किट हो कर बस के अगले हिस्से से टकरा गई जिसकी वजह से कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि बस के बंपर को हल्की चोट पहुंची है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आपको बता दें कि सुबह हल्की बारिश हो रही थी जिस के चलते कार सड़क पर स्किट हो गई जिस कारण कार और बस दोनों की भिड़ंत हो गई। वहीं इस संबंध में पधर पुलिस को भी सूचित किया गया है।
हालांकि तीखा मोड होने के चलते इस स्थान पर कई बार ऐसी घटनाएं होती ही रहती है जिसकी वजह से वाहन चालकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।
आपको बता दें कि यहां पर सड़क और फॉरलेन बनाने का कार्य शुरू हो गया है लेकिन फॉरलेन बनने में अभी बहुत अधिक समय लग सकता है तब तक न जाने यह सड़क और कितनी जिंदगी छीन लेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -