- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 03 जुलाई ! करोड़ों रुपये की लागत से एनएच पर पंडोह डैम के पास कैंचीमैड और 4 मील में सडकों में आई दरारों को कई महीनों बाद ठीक किया था लेकिन मानसून के दस्तक देते ही ये इन सड़कों के टूटने ने एनएचएआई का नुकसान हुआ और इसके साथ ही सड़कों की पुन्ह मरम्मत पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि हाल ही में करोड़ों की लागत से दुरुस्त हुई सड़कें कैसे टूट सकती है। एनएचएआई के गुणवता पर सवाल उठाये जा रहे है, जिस पर एडीसी रोहित राठौर ने इन जगहों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सड़कें टूटने से एनएचएआई का बहुत नुकसान हुआ है और उन्हें जल्द सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं पंडोह डेम केंची मोड़ पर आंशिक रूप से सड़क पर दरारें आई है उन्हें कल सुबह तक ठीक कर दिया जायेगा, अगर इस सड़क पर फिर कोई समस्या आती है तोविभाग को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त किया जाए 4 मिल के पास डंगे को बहाल किया गया है, और ट्रैफिक को टू वे शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पानी की सीधी निकासी की बजह से डंगा प्रभावित हुआ, अब पानी की निकासी के लिए उचित सिवरेज बनाई गयी है,उन्होंने बताया कि बीती रात से सराज और करसोग में 60 सड़कें अवरूद्ध हुई है जिसमें 50 सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया और बाकी को भी जल्द दुरस्त किया जाएगा, वहीं आने वाले मानसून को लेकर प्राशासन बिल्कुल तेयार है, मानसून से निपटने के लिए हमने टीमें गठित की है जो मौके और समस्याओं का निपटारा करेंगे।
मंडी , 03 जुलाई ! करोड़ों रुपये की लागत से एनएच पर पंडोह डैम के पास कैंचीमैड और 4 मील में सडकों में आई दरारों को कई महीनों बाद ठीक किया था लेकिन मानसून के दस्तक देते ही ये इन सड़कों के टूटने ने एनएचएआई का नुकसान हुआ और इसके साथ ही सड़कों की पुन्ह मरम्मत पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि हाल ही में करोड़ों की लागत से दुरुस्त हुई सड़कें कैसे टूट सकती है।
एनएचएआई के गुणवता पर सवाल उठाये जा रहे है, जिस पर एडीसी रोहित राठौर ने इन जगहों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सड़कें टूटने से एनएचएआई का बहुत नुकसान हुआ है और उन्हें जल्द सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं पंडोह डेम केंची मोड़ पर आंशिक रूप से सड़क पर दरारें आई है उन्हें कल सुबह तक ठीक कर दिया जायेगा, अगर इस सड़क पर फिर कोई समस्या आती है तोविभाग को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त किया जाए 4 मिल के पास डंगे को बहाल किया गया है, और ट्रैफिक को टू वे शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पानी की सीधी निकासी की बजह से डंगा प्रभावित हुआ, अब पानी की निकासी के लिए उचित सिवरेज बनाई गयी है,उन्होंने बताया कि बीती रात से सराज और करसोग में 60 सड़कें अवरूद्ध हुई है जिसमें 50 सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया और बाकी को भी जल्द दुरस्त किया जाएगा, वहीं आने वाले मानसून को लेकर प्राशासन बिल्कुल तेयार है, मानसून से निपटने के लिए हमने टीमें गठित की है जो मौके और समस्याओं का निपटारा करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -