- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 05 अक्टूबर ! मंडी में संचालित मैक्सी कैब के संचालकों ने छोटी काशी टैंप्पों ट्रैवलर एसोसिएशन का गठन किया है। एसोसिएशन के प्रधान नवीन वर्मा चुने गए हैं। ढांगसी धार में टैंप्पों ट्रैवलर के संचालकों ने बैठक का आयोजन किया जिसमें मंडी के विभिन्न मैक्सी कैब संचालकों ने भाग लिया। एसोसिएशन के संरक्षक शशि भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से टैंप्पों ट्रैवलर के संचालकों को मैक्सी कैब के संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए कहीं भी उचित स्थान नहीं है। जबकि ट्रेवलर की लगातार संख्या बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर ढांगसी धार में एसोसिएशन के चुनाव आयोजित हुए जिसमें नवीन वर्मा प्रधान, प्रवीण कुमार उपप्रधान, सचिव हरीश कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश घोष, मुख्य सलाहकार योगेश कुमार, संरक्षक शशिभूषण व उपसचिव खेम चंद बाबा को चुना गया। बैठक में एसोसिएशन के उपप्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि मंडी में अभी तक लगभग 55 टैंप्पों संचालकों ने एसोसिएशन साथ जुड़ने में सहमती प्रदान की है। जल्दी ही एसोसिएशन की रजिस्ट्रेशन करवा ली जाएगी। यह एसोसिएशन मैक्सी कैप संचालकों की समस्यों को सुलझाने व हरेक को काम मुहैया करवाने का काम प्रमुखता के साथ करेगी।
मंडी , 05 अक्टूबर ! मंडी में संचालित मैक्सी कैब के संचालकों ने छोटी काशी टैंप्पों ट्रैवलर एसोसिएशन का गठन किया है। एसोसिएशन के प्रधान नवीन वर्मा चुने गए हैं। ढांगसी धार में टैंप्पों ट्रैवलर के संचालकों ने बैठक का आयोजन किया जिसमें मंडी के विभिन्न मैक्सी कैब संचालकों ने भाग लिया। एसोसिएशन के संरक्षक शशि भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से टैंप्पों ट्रैवलर के संचालकों को मैक्सी कैब के संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उनके लिए कहीं भी उचित स्थान नहीं है। जबकि ट्रेवलर की लगातार संख्या बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर ढांगसी धार में एसोसिएशन के चुनाव आयोजित हुए जिसमें नवीन वर्मा प्रधान, प्रवीण कुमार उपप्रधान, सचिव हरीश कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश घोष, मुख्य सलाहकार योगेश कुमार, संरक्षक शशिभूषण व उपसचिव खेम चंद बाबा को चुना गया। बैठक में एसोसिएशन के उपप्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि मंडी में अभी तक लगभग 55 टैंप्पों संचालकों ने एसोसिएशन साथ जुड़ने में सहमती प्रदान की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जल्दी ही एसोसिएशन की रजिस्ट्रेशन करवा ली जाएगी। यह एसोसिएशन मैक्सी कैप संचालकों की समस्यों को सुलझाने व हरेक को काम मुहैया करवाने का काम प्रमुखता के साथ करेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -