- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला विकास अधिकारी कार्यालय चंबा में लोन दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। इस आयोजन में जिला चंबा के 55 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों व वित्तीय साक्षरता से जुड़े व्यक्तियों तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस लोन दिवस समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक विभिन्न बैंकों द्वारा आयोजित लोन मेलों के दौरान कुल 135 स्वयं सहायता समूहों को 3.34 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 2.1 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है। लोन मेलों के दौरान सर्वाधिक ऋण मामलों को स्वीकृत करने वाले शीर्ष 10 वित्तीय साक्षरता से जुड़े व्यक्तियों तथा सबसे अधिक ऋण राशि वितरित करने वाले शीर्ष 3 बैंकों को उपायुक्त चंबा द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। उन्होंने 20 महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृत लोन के 40 लाख के डमी चेक भी प्रदान किए। लोन दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला चंबा की सभी स्वयं सहायता समूह बैंकों से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकती हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह से संबंधित तृण मामलों को संस्कृति के लिए प्राथमिकता दें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, ऑपरेटिव बैंक चंबा से हेम राज, ग्रामीण बैंक से ललन कुमार के अलावा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भीउपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -