- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 11 जुलाई [ सुभाष महाजन ] ! जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मणिमहेश डलझील की और जाने वाले रास्ते में बुधवार दोपहर पहाड़ी दरक गई। गूईनाला से दोनाली के बीच में यह भूस्खलन हुआ है। हुए भूस्खलन में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आजकल जिला चम्बा के मणिमहेश के लिए भगवान शिव के दर्शन करने के लिए बाहरी प्रदेशों से यात्री जा रहे हैं। जब यह पहाड़ी दरकी और भूस्खलन हुआ तो किसी यात्री ने अपने मोबाइल में यह दृश्य कैद कर लिया। प्रशासन ने इस रास्ते से यात्रियों के जाने के लिए पाबंदी और सूचना बोर्ड लगा दिया है और सड़क को शीघ्र ठीक करने में भी जूट गया है।
चम्बा , [ भरमौर ] , 11 जुलाई [ सुभाष महाजन ] ! जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मणिमहेश डलझील की और जाने वाले रास्ते में बुधवार दोपहर पहाड़ी दरक गई। गूईनाला से दोनाली के बीच में यह भूस्खलन हुआ है। हुए भूस्खलन में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
आजकल जिला चम्बा के मणिमहेश के लिए भगवान शिव के दर्शन करने के लिए बाहरी प्रदेशों से यात्री जा रहे हैं। जब यह पहाड़ी दरकी और भूस्खलन हुआ तो किसी यात्री ने अपने मोबाइल में यह दृश्य कैद कर लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रशासन ने इस रास्ते से यात्रियों के जाने के लिए पाबंदी और सूचना बोर्ड लगा दिया है और सड़क को शीघ्र ठीक करने में भी जूट गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -