- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 8 जून, [ रंजीत लाहौली ] ! स्पीती वन्य प्राणी मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंजर्वेटर ऑफ़ फ़ॉरेस्ट्स श्रीमती प्रीती भंडारी की अध्यक्षता में स्नो लेपर्ड कंज़र्वेशन सोसाइटी के गवर्निंग बॉडी की बैठक कराई गई। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री राहुल जैन और वन मण्डल अधिकारी श्री मंदार जेवरे तथा स्पीती के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में सोसाइटी के बारे में, इसके नियमों पर तथा स्पीती में स्थानीय समुदायों को साथ लेकर ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएफओ मंदार जेवरे ने बताया की सोसाइटी का सृजन स्पीती वन्यजीव संवर्धन, स्थानीय समुदायों की आजीविका तथा ईको टूरिजम को बढ़ावा देने हेतू २०१६ में किया गया। २०१७ के बाद गवर्निंग बॉडी की यह दूसरी बैठक रही और इसके आगे हर ६ महीने में एक बैठक कराई जाएगी ।
लाहौल , 8 जून, [ रंजीत लाहौली ] ! स्पीती वन्य प्राणी मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंजर्वेटर ऑफ़ फ़ॉरेस्ट्स श्रीमती प्रीती भंडारी की अध्यक्षता में स्नो लेपर्ड कंज़र्वेशन सोसाइटी के गवर्निंग बॉडी की बैठक कराई गई।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री राहुल जैन और वन मण्डल अधिकारी श्री मंदार जेवरे तथा स्पीती के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में सोसाइटी के बारे में, इसके नियमों पर तथा स्पीती में स्थानीय समुदायों को साथ लेकर ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
डीएफओ मंदार जेवरे ने बताया की सोसाइटी का सृजन स्पीती वन्यजीव संवर्धन, स्थानीय समुदायों की आजीविका तथा ईको टूरिजम को बढ़ावा देने हेतू २०१६ में किया गया। २०१७ के बाद गवर्निंग बॉडी की यह दूसरी बैठक रही और इसके आगे हर ६ महीने में एक बैठक कराई जाएगी ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -