- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 28 जुलाई [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल में पट्टन घाटी के मयाड के करपट गाँव में कल शाम को अचानक बादल फटने से आई बाढ के कारण जलस्तर बढ गया हैं और करपट गाँव के लोग अचानक रात को बाढ आने से घर को छोडकर माल मवेशियों के साथ टेंट पर रहने पर मजबूर हो गए है। लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा व प्रशासन ने करपट गाँव में पिछले कल रात को आई बाढ का लिया जायजा और लोगों के लिए जो सुरक्षित स्थान चिन्हित किए है और उनका निरिक्षण भी किया। करपट गाँव के लोगों ने प्रशासन और विधायक अनुराधा राणा का धन्यवाद किया। गाँव वालों का कहना हैं कि जब हम लोगो ने विधायक अनुराधा राणा को फोन किया तो लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने तुरंत कार्यवाही की और सुबह प्रशासन के साथ मिलकर करपट गाँव के लोगों के लिए मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कोशिश की और आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन को तुरंत आदेश दिए।
लाहौल , 28 जुलाई [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल में पट्टन घाटी के मयाड के करपट गाँव में कल शाम को अचानक बादल फटने से आई बाढ के कारण जलस्तर बढ गया हैं और करपट गाँव के लोग अचानक रात को बाढ आने से घर को छोडकर माल मवेशियों के साथ टेंट पर रहने पर मजबूर हो गए है।
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा व प्रशासन ने करपट गाँव में पिछले कल रात को आई बाढ का लिया जायजा और लोगों के लिए जो सुरक्षित स्थान चिन्हित किए है और उनका निरिक्षण भी किया। करपट गाँव के लोगों ने प्रशासन और विधायक अनुराधा राणा का धन्यवाद किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गाँव वालों का कहना हैं कि जब हम लोगो ने विधायक अनुराधा राणा को फोन किया तो लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने तुरंत कार्यवाही की और सुबह प्रशासन के साथ मिलकर करपट गाँव के लोगों के लिए मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कोशिश की और आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन को तुरंत आदेश दिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -