- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 07 जुलाई [ शिवानी ] ! हिमाचल एकता मंच द्वारा दुर्गम राज्य लद्दाख में शान ए लद्दाख लेह अवार्ड शो का आयोजन बी वी एन स्कूल जोगलमसर लद्दाख में किया गया। जिसमे निदेशक राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। राम सिंह बौद्ध बतौर वशिष्ठ अतिथि, विजय कुमार निदेशक बी वी एन स्कूल जे एस एस कारगिल , निर्मला देवी शिशु वाटिका प्रमुख मैनेजर सिंधु भवन , मोहिदिन ऑनर होटल दा ग्रैंड ड्रैगन , टशी जिला अधिकारी खेल, नूनडुक दोरजे संस्कृति जिला अधिकारी, बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि दीपक पत्रकार आकाशवाणी, सुनील पत्रकार अमर उजाला , मारूप स्टैंजिन पत्रकार न्यूज 18, खजुरिया पत्रकार अर्थ न्यूज छेरिंग चोंडोल शालक अध्यक्ष वूमेन एलाइंस , छामजिन दारोग पहली नर्स ऑफ लद्दाख , सोनम वांगियाल ओल्डेन पहले एवरेस्ट ऑफ लद्दाख , पदमा चोस्डों कराटे गोल्ड मेडल ऑफ लद्दाख सिल्वर मेडल रोहतक हरियाणा , नेलूफर फातिमा 10 क्लास टॉपर 85 प्रतिशत , रिनछेन डोलकर आठवी टॉपर 90 प्रतिशत , नोरगैस गायक , अनचूक दा हिमालयन एक्सप्लोरर, छेरिंग अंकचुक लोक गायक व डांसर , फूनचुक लोक गायन व बादक को शान ए लद्दाख लेह सम्मान दे कर सम्मानित किया गया । स्टैनजिन डॉल्कर ने अपनी मधुर आवाज से एंकर की भूमिका निभाई । हिमाचल एकता मंच की तरफ से संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज , लाहौल स्पीति व लद्दाख प्रभारी सुमन कारपा सूद , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरना देवी उपस्थित रहे ।
लाहौल , 07 जुलाई [ शिवानी ] ! हिमाचल एकता मंच द्वारा दुर्गम राज्य लद्दाख में शान ए लद्दाख लेह अवार्ड शो का आयोजन बी वी एन स्कूल जोगलमसर लद्दाख में किया गया। जिसमे निदेशक राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। राम सिंह बौद्ध बतौर वशिष्ठ अतिथि, विजय कुमार निदेशक बी वी एन स्कूल जे एस एस कारगिल , निर्मला देवी शिशु वाटिका प्रमुख मैनेजर सिंधु भवन , मोहिदिन ऑनर होटल दा ग्रैंड ड्रैगन , टशी जिला अधिकारी खेल, नूनडुक दोरजे संस्कृति जिला अधिकारी, बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि दीपक पत्रकार आकाशवाणी, सुनील पत्रकार अमर उजाला , मारूप स्टैंजिन पत्रकार न्यूज 18, खजुरिया पत्रकार अर्थ न्यूज छेरिंग चोंडोल शालक अध्यक्ष वूमेन एलाइंस , छामजिन दारोग पहली नर्स ऑफ लद्दाख , सोनम वांगियाल ओल्डेन पहले एवरेस्ट ऑफ लद्दाख , पदमा चोस्डों कराटे गोल्ड मेडल ऑफ लद्दाख सिल्वर मेडल रोहतक हरियाणा , नेलूफर फातिमा 10 क्लास टॉपर 85 प्रतिशत , रिनछेन डोलकर आठवी टॉपर 90 प्रतिशत , नोरगैस गायक , अनचूक दा हिमालयन एक्सप्लोरर, छेरिंग अंकचुक लोक गायक व डांसर , फूनचुक लोक गायन व बादक को शान ए लद्दाख लेह सम्मान दे कर सम्मानित किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्टैनजिन डॉल्कर ने अपनी मधुर आवाज से एंकर की भूमिका निभाई । हिमाचल एकता मंच की तरफ से संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज , लाहौल स्पीति व लद्दाख प्रभारी सुमन कारपा सूद , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरना देवी उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -