- विज्ञापन (Article Top Ad) -
किनौर , 19 सितम्बर, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! पृथ्वी पर शांति और लोगों की मंगल कामना के लिए जिला किन्नौर के रारंग में सात दिवसीय बज्र गुरू मंत्र जाप संपन्न हुआ। गत 13 सिंतबर से वीरवार तक चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लामा-जोमो और स्थानीय लोगों ने सर्व प्राणियों के जीवन में सफलता पाने के लिए मंगल कामना की। ब्रज गुरू मंत्र जाप का समापन्न वीरवार को स्थानीय ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में हुआ। टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में छोगोन रिन्पोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो यहां पहुंचे लोगों और बौद्ध अनुयाइयों को प्रवचन दिया। बज्र गुरू मंत्र जाप के दौरान प्रकृति की रक्षा, लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि, पुण्य की प्राप्ति और शांति प्रदान करने के लिए छोगोन रिन्पोछे ने लोगों का मार्गदर्शन किया। यह आयोजन बज्र गुरु सेवा कमेटी एवं रारंग के सर्व ग्रामीणों द्वारा किया गया। RP Negi
किनौर , 19 सितम्बर, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] !
पृथ्वी पर शांति और लोगों की मंगल कामना के लिए जिला किन्नौर के रारंग में सात दिवसीय बज्र गुरू मंत्र जाप संपन्न हुआ। गत 13 सिंतबर से वीरवार तक चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लामा-जोमो और स्थानीय लोगों ने सर्व प्राणियों के जीवन में सफलता पाने के लिए मंगल कामना की। ब्रज गुरू मंत्र जाप का समापन्न वीरवार को स्थानीय ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में हुआ।
टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में छोगोन रिन्पोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो यहां पहुंचे लोगों और बौद्ध अनुयाइयों को प्रवचन दिया। बज्र गुरू मंत्र जाप के दौरान प्रकृति की रक्षा, लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि, पुण्य की प्राप्ति और शांति प्रदान करने के लिए छोगोन रिन्पोछे ने लोगों का मार्गदर्शन किया। यह आयोजन बज्र गुरु सेवा कमेटी एवं रारंग के सर्व ग्रामीणों द्वारा किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -