- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! सतगुरु रविदास महाराज जी के 648वें जन्मोत्सव मनाने की श्रृंखला में कीर्तन दरबार व गुरु के लंगर का आयोजन गुरु रविदास गुरुद्वारा लकड़ोलू, मैहला में किया गया । कार्यक्रम के दौरान भाई कमलदीप सिंह-तनप्रीत सिंह चम्बा वाले, भाई रोहित कुमार मैहला वाले, भाई कुलबीर सिंह, भाई सुनील कुमार, भाई सतपाल पिंकी जी, रागी जत्था गैहरा वाले द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया । कह रविदास आस लग जीवो, चिर भइयो दर्शन देखे, तुम करो दया मेरे साईं, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, प्राणी क्या मेरा क्या तेरा जैसे तरुवर पंख बसेरा, माधो सतसंगत सरण तुम्हारी, हम अवगुण तुम उपकारी, तोहि-मोहि मोहि- तोहि अंतर कैसा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ, एह जनम तुम्हारे लेखे, प्रेम की जेवरी बाँधेओ तेरो जन, मोहे न बिसारो मैं जन तेरा, संत जना मिल हर जस गायो, तुम शरणायी आया ठाकुर, नाम तेरे की जोत लगाई, नाम तेरो आरती मजन मुरारे, हर के नाम बिन झूठे सगल पसारे, हर हर हर हर हर हर हरे, अमृतवाणी हर हर तेरी सुण सुण होवे परम गत मेरी , कह रविदास सभे जग लुटेया हम तो एक राम कह छुटेया लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरू नदर करे, राखा एक हमारा स्वामी एक हमारा स्वामी, सभना का मां पिओ आप हैं आपे सार करे, आदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया । प्रातः आसा दी वार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया । गुरु रविदास सभा लकड़ोलू मैहला के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी विशेष अतिथियों को शिरोपा व सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का बैज पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज जी, वी डी सी उपाध्यक्ष सूरज, ग्राम पंचायत मैहला के पूर्व प्रधान उमेश ठाकुर, मोहर सिंह, विनोद कुमार, मान सिंह जसरोटिया, श्री गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान श्री इंद्र सिंह, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, रमेश कुमार, पुन्नू राम, सुनील कुमार, योगेश कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, नारो देवी, बबली देवी, ऊषा कुमारी, बिमला देवी, शैलजा, अनिता देवी, ग्रन्थी रवि कुमार, गुरु रविदास सभा चम्बा के वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, उपप्रधान सुदेश चंद्रा, पूर्व प्रधान जीतेश्वर सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास भनोता के प्रधान जोगिंदर, गुरु रविदास सभा काकड़ोलू के प्रधान रमेश चंद, लेख राम, डॉ राजीव चंद्रा, नवीन चंद्रा, नर्वदा अहीर, जीतेन्द्र चंद्रा, दलीप सिंह ओहली वाले, सुरिंदर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! सतगुरु रविदास महाराज जी के 648वें जन्मोत्सव मनाने की श्रृंखला में कीर्तन दरबार व गुरु के लंगर का आयोजन गुरु रविदास गुरुद्वारा लकड़ोलू, मैहला में किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान भाई कमलदीप सिंह-तनप्रीत सिंह चम्बा वाले, भाई रोहित कुमार मैहला वाले, भाई कुलबीर सिंह, भाई सुनील कुमार, भाई सतपाल पिंकी जी, रागी जत्था गैहरा वाले द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कह रविदास आस लग जीवो, चिर भइयो दर्शन देखे, तुम करो दया मेरे साईं, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, प्राणी क्या मेरा क्या तेरा जैसे तरुवर पंख बसेरा, माधो सतसंगत सरण तुम्हारी, हम अवगुण तुम उपकारी, तोहि-मोहि मोहि- तोहि अंतर कैसा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ, एह जनम तुम्हारे लेखे, प्रेम की जेवरी बाँधेओ तेरो जन, मोहे न बिसारो मैं जन तेरा, संत जना मिल हर जस गायो, तुम शरणायी आया ठाकुर, नाम तेरे की जोत लगाई, नाम तेरो आरती मजन मुरारे, हर के नाम बिन झूठे सगल पसारे, हर हर हर हर हर हर हरे, अमृतवाणी हर हर तेरी सुण सुण होवे परम गत मेरी , कह रविदास सभे जग लुटेया हम तो एक राम कह छुटेया लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरू नदर करे, राखा एक हमारा स्वामी एक हमारा स्वामी, सभना का मां पिओ आप हैं आपे सार करे, आदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया ।
प्रातः आसा दी वार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया । गुरु रविदास सभा लकड़ोलू मैहला के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी विशेष अतिथियों को शिरोपा व सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का बैज पहनाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज जी, वी डी सी उपाध्यक्ष सूरज, ग्राम पंचायत मैहला के पूर्व प्रधान उमेश ठाकुर, मोहर सिंह, विनोद कुमार, मान सिंह जसरोटिया, श्री गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान श्री इंद्र सिंह, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, रमेश कुमार, पुन्नू राम, सुनील कुमार, योगेश कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, नारो देवी, बबली देवी, ऊषा कुमारी, बिमला देवी, शैलजा, अनिता देवी, ग्रन्थी रवि कुमार, गुरु रविदास सभा चम्बा के वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, उपप्रधान सुदेश चंद्रा, पूर्व प्रधान जीतेश्वर सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास भनोता के प्रधान जोगिंदर, गुरु रविदास सभा काकड़ोलू के प्रधान रमेश चंद, लेख राम, डॉ राजीव चंद्रा, नवीन चंद्रा, नर्वदा अहीर, जीतेन्द्र चंद्रा, दलीप सिंह ओहली वाले, सुरिंदर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -