- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 23 मई [ सुभाष महाजन ] ! जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की होली तहसील की सड़क समस्याएं खत्म होने का नाम नही ले रही। खड़ा मुख होली मार्ग झिरडू मोड़ के समीप एक महीना सात दिनों से बंद पड़ा हुआ है। वहीं अब इस खड़ा मुख होली मार्ग पर डल्ली नामक स्थान पर सड़क का लगभग तीस मीटर हिस्सा धंस गया है। जिस कारण इस स्थान पर से मात्र छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं। इस सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बिल्कुल ठप्प हो गई है। बिजली विभाग की 11 के वी लाइन भी इसकी चपेट में आने के कारण क्षेत्र में बिजली के 9 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। सड़क से नीचे बिजली टावर का निर्माण कर रही एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिनके द्वारा की गई खुदाई की वजह से ये भूस्खलन हुआ है। खड़ा मुख होली मार्ग वैसे पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड के समीप बंद पड़ा हुआ है। लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां अबतक पैदल चलने के लिए भी रास्ता नही बन सका है। होली क्षेत्र के लोगो को रोजमर्रा की वस्तुओं से लिए जूझना पड़ रहा है। वाया सियूंर पुल से होकर छोटे वाहन ही होली पहुंच रहे हैं।
चम्बा , 23 मई [ सुभाष महाजन ] ! जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की होली तहसील की सड़क समस्याएं खत्म होने का नाम नही ले रही। खड़ा मुख होली मार्ग झिरडू मोड़ के समीप एक महीना सात दिनों से बंद पड़ा हुआ है।
वहीं अब इस खड़ा मुख होली मार्ग पर डल्ली नामक स्थान पर सड़क का लगभग तीस मीटर हिस्सा धंस गया है। जिस कारण इस स्थान पर से मात्र छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं। इस सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बिल्कुल ठप्प हो गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बिजली विभाग की 11 के वी लाइन भी इसकी चपेट में आने के कारण क्षेत्र में बिजली के 9 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। सड़क से नीचे बिजली टावर का निर्माण कर रही एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिनके द्वारा की गई खुदाई की वजह से ये भूस्खलन हुआ है।
खड़ा मुख होली मार्ग वैसे पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड के समीप बंद पड़ा हुआ है। लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां अबतक पैदल चलने के लिए भी रास्ता नही बन सका है। होली क्षेत्र के लोगो को रोजमर्रा की वस्तुओं से लिए जूझना पड़ रहा है। वाया सियूंर पुल से होकर छोटे वाहन ही होली पहुंच रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -