- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कांगडा , 24 जुलाई [ शिवानी ] ! ज्वाली की नयांगल पंचायत में साल 2023 को भूस्खलन से बंद हुए झील रूपी नाले का पानी गांव वासियों पर कहर बनकर बरप रहा है। रिसाव होने की वजह से लोगों के घरों और गौशालाओं तक में पानी घुस गया है साथ ही उनकी फैसले भी खराब हो गई है। नाले का पानी कई घरों और गौशालाओं में घुस गया है जबकि रास्ता भी मालवे से भर गया है। पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वासिंदो ने कहा कि अब तो जमीन में भी दरारें आना शुरू हो गई है। यदि और अधिक जोरदार बारिश होती रही तो पूरी की पूरी पहाड़ी खिसक कर नीचे चली जाएगी। वही झील बन चुके नाले का पानी भी तबाही मचा कर रख देगा। वहीं एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने कहा की वे खुद मौके पर गए हैं और वहां जाकर जायजा लिया है। उन्होंने कहां कि पानी की निकासी के लिए विशेषयज्ञों से राय ली जाएगी। फिलहाल उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
कांगडा , 24 जुलाई [ शिवानी ] ! ज्वाली की नयांगल पंचायत में साल 2023 को भूस्खलन से बंद हुए झील रूपी नाले का पानी गांव वासियों पर कहर बनकर बरप रहा है। रिसाव होने की वजह से लोगों के घरों और गौशालाओं तक में पानी घुस गया है साथ ही उनकी फैसले भी खराब हो गई है। नाले का पानी कई घरों और गौशालाओं में घुस गया है जबकि रास्ता भी मालवे से भर गया है।
पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वासिंदो ने कहा कि अब तो जमीन में भी दरारें आना शुरू हो गई है। यदि और अधिक जोरदार बारिश होती रही तो पूरी की पूरी पहाड़ी खिसक कर नीचे चली जाएगी। वही झील बन चुके नाले का पानी भी तबाही मचा कर रख देगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने कहा की वे खुद मौके पर गए हैं और वहां जाकर जायजा लिया है। उन्होंने कहां कि पानी की निकासी के लिए विशेषयज्ञों से राय ली जाएगी। फिलहाल उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -