- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 14 अगस्त [ शिवानी ] ! विभाजन भविषि के मौके पर चम्बा पहुंचे कांगड़ा_चम्बा के लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज का चम्बा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पहले तो उन्होंने आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया वन्ही उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने आज मेरी ड्यूटी 14,अगस्त पर होने वाले विभाजन भविषि को हम लोग मानते है और जिसके चलते मेरी ड्यूटी को यहां पर लगाया गया है। और एक जवाहर नवोदय स्कूल सरकारी कार्यक्रम भी है, जिसका इंस्पेक्शन करने जाना ताकिकेंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कूल में किसी प्रकार की अनिमिताये है उन सब का जायेजा लेकर सरकार के समक्ष रख सकू। और इस बारे स्कूल के प्रिंसिपल,स्टाफ,तथा वहां पढ़ रहे बच्चों से पूछताछ करूंगा। उन्होंने कहा कि पहली बार में लोक सभा के सांसद के रूप में पार्लियामेट पहुंचा और मुझे बहुत खुशी है मुझे पांच से 6, बार बोलने का मोका मिला जिसमे मैने कांगड़ा और खासकर चंबा जिला जोकि पिछड़े की गणना में आता है उसके बारे सर्वाधिक बात भी रखी। उन्होंने कहा कि चंबा एक ऐतिहासिक शहर के साथ साथ और पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत ही खूबसूरत है और खासकर डलहौजी और खजियार को देखने बहुत सारे सैलानी आते है। पर रास्ते खराब होने पर दुर्घटनाएं भी अधिक होती है इसको लेकर में बाथरी नामक स्थान पर ट्रॉमा सेंटर खोला जाए सबसे पहली मांग रखी। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने की खातिर खजियार से काला टॉप तक रोकवे तथा रेलवे को डलहौजी तक लाया जाए यह प्रस्ताव भी रखा।
चम्बा , 14 अगस्त [ शिवानी ] ! विभाजन भविषि के मौके पर चम्बा पहुंचे कांगड़ा_चम्बा के लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज का चम्बा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पहले तो उन्होंने आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया वन्ही उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने आज मेरी ड्यूटी 14,अगस्त पर होने वाले विभाजन भविषि को हम लोग मानते है और जिसके चलते मेरी ड्यूटी को यहां पर लगाया गया है। और एक जवाहर नवोदय स्कूल सरकारी कार्यक्रम भी है, जिसका इंस्पेक्शन करने जाना ताकिकेंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कूल में किसी प्रकार की अनिमिताये है उन सब का जायेजा लेकर सरकार के समक्ष रख सकू। और इस बारे स्कूल के प्रिंसिपल,स्टाफ,तथा वहां पढ़ रहे बच्चों से पूछताछ करूंगा।
उन्होंने कहा कि पहली बार में लोक सभा के सांसद के रूप में पार्लियामेट पहुंचा और मुझे बहुत खुशी है मुझे पांच से 6, बार बोलने का मोका मिला जिसमे मैने कांगड़ा और खासकर चंबा जिला जोकि पिछड़े की गणना में आता है उसके बारे सर्वाधिक बात भी रखी। उन्होंने कहा कि चंबा एक ऐतिहासिक शहर के साथ साथ और पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत ही खूबसूरत है और खासकर डलहौजी और खजियार को देखने बहुत सारे सैलानी आते है। पर रास्ते खराब होने पर दुर्घटनाएं भी अधिक होती है इसको लेकर में बाथरी नामक स्थान पर ट्रॉमा सेंटर खोला जाए सबसे पहली मांग रखी। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने की खातिर खजियार से काला टॉप तक रोकवे तथा रेलवे को डलहौजी तक लाया जाए यह प्रस्ताव भी रखा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -