- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कांगड़ा , 10 नवंबर [ शिवानी ] ! 32मील रानीताल मार्ग पर मनेई के समीप पुल पर सरिए से भरे हुए ट्रक का एक टायर मार्ग से बाहर होकर हवा में लटक गया। हादसा आज सुबह पेश आया जिसके चलते 32मील रानीताल मार्ग पर मनेई के पास बड़े चौपहिया वाहनों के लिए बंद हो गया। केवल इस मार्ग से दोपहिया वाहन ही गुजर पा रहे है। जानकारी के अनुसार सरिए से लदा ट्रक रानीताल से 32 मील की तरफ जा रहा था। की मनई के समीप तंग पुल पर सामने से आ रही तेज कार को बचाने के चक्कर में ट्रक को किनारे करते हुए तैयार रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। वहीं चालक की सूझ बुझ से एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। फिलहाल पुल के बीच में ट्रक के फंसने से जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी संकीर्ण है वहीं विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी बोर्ड वहां पर नहीं लगाया गया है। लोगों ने सरकार वो लोकनिर्माण विभाग से मांग उठाई है कि इस पुल को बड़ा किया जाए ताकि दो गाड़ियां यहां से आराम से आर पार हो सके।
कांगड़ा , 10 नवंबर [ शिवानी ] ! 32मील रानीताल मार्ग पर मनेई के समीप पुल पर सरिए से भरे हुए ट्रक का एक टायर मार्ग से बाहर होकर हवा में लटक गया। हादसा आज सुबह पेश आया जिसके चलते 32मील रानीताल मार्ग पर मनेई के पास बड़े चौपहिया वाहनों के लिए बंद हो गया। केवल इस मार्ग से दोपहिया वाहन ही गुजर पा रहे है।
जानकारी के अनुसार सरिए से लदा ट्रक रानीताल से 32 मील की तरफ जा रहा था। की मनई के समीप तंग पुल पर सामने से आ रही तेज कार को बचाने के चक्कर में ट्रक को किनारे करते हुए तैयार रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। वहीं चालक की सूझ बुझ से एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। फिलहाल पुल के बीच में ट्रक के फंसने से जाम की स्थिति बनी हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी संकीर्ण है वहीं विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी बोर्ड वहां पर नहीं लगाया गया है। लोगों ने सरकार वो लोकनिर्माण विभाग से मांग उठाई है कि इस पुल को बड़ा किया जाए ताकि दो गाड़ियां यहां से आराम से आर पार हो सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -