
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 17 मई [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली पंचायत बम्म में कहलूर कल्याण समिति बम्म मेले का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रसिद्ध व्यवसायी जोगिंद्र सिंह ठाकुर गांव परनाल द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष कर्मदत्त शर्मा व सभी समिति सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की बेहद सराहना की मुख्यातिथि द्वारा समिति को 5100 रु भेंट किए गए। इसके उपरांत कहलूर समिति बम्म द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में नजदीकी पंचायतों के लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया। नाल्टी स्कूल की छात्रों ने गिद्दा, नाटी व पंजाबी मिक्स गानों पर दमदार डांस कर सबको मोहित किया। सभी बच्चों को मैडल व फ्रुट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
बिलासपुर , 17 मई [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली पंचायत बम्म में कहलूर कल्याण समिति बम्म मेले का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रसिद्ध व्यवसायी जोगिंद्र सिंह ठाकुर गांव परनाल द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष कर्मदत्त शर्मा व सभी समिति सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की बेहद सराहना की मुख्यातिथि द्वारा समिति को 5100 रु भेंट किए गए।
इसके उपरांत कहलूर समिति बम्म द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में नजदीकी पंचायतों के लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया। नाल्टी स्कूल की छात्रों ने गिद्दा, नाटी व पंजाबी मिक्स गानों पर दमदार डांस कर सबको मोहित किया। सभी बच्चों को मैडल व फ्रुट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -