विधायक भुवनेश्वर गौड़, प्रशासनिक अधिकारी एवं एनएचएआई के प्रतिनिधि रहे उपस्थित लोगों ने खराब सड़क पर टोल देंने पर जताई आपत्ति ,कहा पहले सड़क की हालत में हो सुधार
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 17 फरवरी ? हिमाचल मे मनाली से कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-03 (एनएच-03) की खामियों की समीक्षा के लिए हिमाचल सरकार के निर्देश पर आज मनाली से गैमन पुल कुल्लू तक संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी सहित टोल प्लाजा संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संयुक्त निरीक्षण के दौरान मनाली से कुल्लू गैमन पुल तक हाईवे की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया, और सड़क में मौजूद खामियों को लेकर एनएचएआई अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों के लिए निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए और उन्होंने अपनी-अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवाईं। गौरतलब है कि कुल्लू-मनाली के बीच डोहलू नाला में टोल प्लाजा स्थापित किए जाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि हाल 2023 में आई भीषण बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है, और पहले इस राजमार्ग को ठीक किया जाना चाहिए, उसके बाद ही टोल वसूली का कोई औचित्य बनता है। इसी जनविरोध और समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज संयुक्त रूप से अधिकारियों द्वारा एनएच 03 का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एनएच-03 के इस हिस्से में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, एनएचएआई प्रतिनिधियों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, साइनबोर्ड अनुपस्थित हैं और सड़क की चौड़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं है। विधायक गौड़ ने यह भी कहा कि 2023 की बाढ़ के दौरान हुई क्षति को अभी तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है। साथ ही, डोहलू नाला स्थित टोल प्लाजा को लेकर भी व्यापक विरोध है, क्योंकि जब सुविधाएँ पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं, तो टोल वसूली का औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि डोहलू नाला टोल प्लाजा और टकोली टोल प्लाजा के मध्य दूरी का भी आकलन किया जाएगा।
कुल्लू , 17 फरवरी ? हिमाचल मे मनाली से कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-03 (एनएच-03) की खामियों की समीक्षा के लिए हिमाचल सरकार के निर्देश पर आज मनाली से गैमन पुल कुल्लू तक संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी सहित टोल प्लाजा संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान मनाली से कुल्लू गैमन पुल तक हाईवे की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया, और सड़क में मौजूद खामियों को लेकर एनएचएआई अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों के लिए निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए और उन्होंने अपनी-अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवाईं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गौरतलब है कि कुल्लू-मनाली के बीच डोहलू नाला में टोल प्लाजा स्थापित किए जाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि हाल 2023 में आई भीषण बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है, और पहले इस राजमार्ग को ठीक किया जाना चाहिए, उसके बाद ही टोल वसूली का कोई औचित्य बनता है। इसी जनविरोध और समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज संयुक्त रूप से अधिकारियों द्वारा एनएच 03 का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एनएच-03 के इस हिस्से में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, एनएचएआई प्रतिनिधियों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, साइनबोर्ड अनुपस्थित हैं और सड़क की चौड़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं है।
विधायक गौड़ ने यह भी कहा कि 2023 की बाढ़ के दौरान हुई क्षति को अभी तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है। साथ ही, डोहलू नाला स्थित टोल प्लाजा को लेकर भी व्यापक विरोध है, क्योंकि जब सुविधाएँ पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं, तो टोल वसूली का औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि डोहलू नाला टोल प्लाजा और टकोली टोल प्लाजा के मध्य दूरी का भी आकलन किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -