
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 25 मई (राकेश शर्मा): गाँव अमरपुर के एक व्यक्ति ने उसके घर मे चोरी होने पर घुमारवी थाना में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र जगदीश चन्द गांव अमरपुर ने थाना घुमारवीं में शिकायत दी कि रात को उसका भाई अपनी पत्नी सहित उसके ससुराल गांव सेर में रात्री जागरण के लिए गये थे। वह और उसकी पत्नी और माता इनसे पहले चले गये थे। घऱ का मेन गेट बन्द करके ताला लगाकर बडा भाई रात्री जागरण में आ गया था । जब बापिस आकर देखा तो मेन गेट पर ताला नहीं था और अन्दर कमरों का सामान बिखरा हुआ था।तीनों कमरों की लोहे की अलमारीयों के लौकर टूटे हुए थे। जिस पर अपना-अपना सामान चैक किया तो सोना-चादी के गहने व 34000/- के करीब पैसे चोरी करना पाये गये।
बिलासपुर , 25 मई (राकेश शर्मा): गाँव अमरपुर के एक व्यक्ति ने उसके घर मे चोरी होने पर घुमारवी थाना में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र जगदीश चन्द गांव अमरपुर ने थाना घुमारवीं में शिकायत दी कि रात को उसका भाई अपनी पत्नी सहित उसके ससुराल गांव सेर में रात्री जागरण के लिए गये थे।
वह और उसकी पत्नी और माता इनसे पहले चले गये थे। घऱ का मेन गेट बन्द करके ताला लगाकर बडा भाई रात्री जागरण में आ गया था । जब बापिस आकर देखा तो मेन गेट पर ताला नहीं था और अन्दर कमरों का सामान बिखरा हुआ था।तीनों कमरों की लोहे की अलमारीयों के लौकर टूटे हुए थे। जिस पर अपना-अपना सामान चैक किया तो सोना-चादी के गहने व 34000/- के करीब पैसे चोरी करना पाये गये।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -