- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 31 अगस्त, [ पंकज गोल्डी ] ! टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल कुठाड में अलंकरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सूरत सिंह वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कैलाश शर्मा, विद्यालय के ट्रस्टी मदनलाल शर्मा, समाजसेवी सुदर्शन शर्मा एवं ललित शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सूरत सिंह वर्मा, प्रधान कैलाश शर्मा और विद्यालय की निदेशक प्रधानाचार्य रीता झा द्वारा दीप प्रचलित करके किया गया। बच्चों ने संस्कृत श्लोक उच्चारण तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कक्षा सातवीं और कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया जो देखने योग्य था। उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा ने अपने विचार प्रकट करके बच्चों को प्रोत्साहित किया तत्पश्चात अलंकरण समारोह प्रारंभ किया गया। सबसे पहले जूनियर विभाग के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई जिसमें हाउस के कप्तान अधिराज, महक, लक्ष्य,नियति को बनाया गया। कप्तान आयुष दिव्यांश, पियूष और उत्कर्ष को बनाया गया। खेल विभाग से कप्तान चैतन्य, ख्याति, मितांशु और नव्या को बनाया गया। संस्कृत कार्यों के कप्तान मनन, भावनिक, अन्य स्वाति को बनाया गया। सीनियर विभाग से प्रथम गुप्ता को हेड बॉय, कृतिका चंदेल को हेड गर्ल बनाया गया। अनिरुद्ध कंवर को वॉइस हेड बॉय और वंशिका को वॉइस हेड गर्ल बनाया गया। सीनियर विभाग से आर्यन ठाकुर,आरव शर्मा, शौर्य, प्रताप शर्मा, कृष वशिष्ठ को हाउस कैप्टन बनाया गया। नितिन कश्यप, अलीशा यशिका,अक्षिता को वॉइस कैप्टन बनाया गया। दीपांशी गुप्ता, ईशान,सान्वी तंवर और सिया कौशिक को हाउस कल्चरल कप्तान बनाया गया। पारस ठाकुर, साहिल शर्मा, तनिष्क और हिमांशु ठाकुर को हाउस स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया विद्यालय की निदेशक प्रधानाचार्य रीता झा द्वारा सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का तहेदिल से धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और यह निश्चित रूप से छात्रों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -