पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अनुदेशक गिमनर सिंह ने जीता कांस्य पदक मंगोलिया के उलानबातर में हुई थी अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 24 जून ! मंगोलिया के उलानबातर में हुई अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में गिमनर सिंह ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। भारत का प्रतिनिधित्व इस प्रतियोगिता में एकमात्र पायलट अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अनुदेशक गिमनर सिंह ने किया था। एक्यूरेसी कप में गिमनर सिंह ने भारत को टीम इवेंट में कांस्य पदक जिताया। इस प्रतियोगिता में फ्रांस, चीन, कोरिया, मंगोलिया, मलेशिया, वियतनाम सहित अन्य देशों से आए 60 महिला व पुरुष पायलटों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। एक्यूरेसी कप में चीन ने पहला, कोरिया व मंगोलिया के पायलट दूसरे स्थान पर रहे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 21 जून , 23 जून 2024 तक चंगेज़ ख़ाँ की धरती मंगोलिया में आयोजित की थी , जिसका समापन मंगोलियाई पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं स्काई रनर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सामापन किया गया , भारत देश के हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू से गये एकमात्र पायलट इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे। गिमनर सिंह वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में अनुदेशक के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार , पर्वतारोहण संस्थान मनाली एवं एयरो क्लब ऑफ़ इंडिया का धन्यवाद किया है।
कुल्लू , 24 जून ! मंगोलिया के उलानबातर में हुई अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में गिमनर सिंह ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। भारत का प्रतिनिधित्व इस प्रतियोगिता में एकमात्र पायलट अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अनुदेशक गिमनर सिंह ने किया था। एक्यूरेसी कप में गिमनर सिंह ने भारत को टीम इवेंट में कांस्य पदक जिताया।
इस प्रतियोगिता में फ्रांस, चीन, कोरिया, मंगोलिया, मलेशिया, वियतनाम सहित अन्य देशों से आए 60 महिला व पुरुष पायलटों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। एक्यूरेसी कप में चीन ने पहला, कोरिया व मंगोलिया के पायलट दूसरे स्थान पर रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 21 जून , 23 जून 2024 तक चंगेज़ ख़ाँ की धरती मंगोलिया में आयोजित की थी , जिसका समापन मंगोलियाई पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं स्काई रनर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सामापन किया गया , भारत देश के हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू से गये एकमात्र पायलट इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे।
गिमनर सिंह वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में अनुदेशक के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार , पर्वतारोहण संस्थान मनाली एवं एयरो क्लब ऑफ़ इंडिया का धन्यवाद किया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -