- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 04 अक्टूबर [ शिवानी ] ! चम्बा में एक बार फिर दिखा खबर हिमाचल से की खबर का असर। दरअसल 2 दिन पहले खबर हिमाचल से के हिमाचल टी वी पर कुरांह में स्थित कूड़ा संयंत्र में अव्यवस्थाओं को दिखाया था पिछले कई दिनों से यहां मशीन खराब होने की वजह से कूड़े के ढ़ेर लग रहे थे , साथ ही जो रीसाइकिल्ड बैक थे वह भी बाहर फैक्ट्रियों में नहीं भेजे जा रहे थे जिसकी वजह से यहां कूड़े के ढेर बढ़ते जा रहे थे। जैसे ही यह खबर हिमाचल टी वी पर दिखाई गई तो तुरंत नगर परिषद द्वारा मशीन ठीक करवाने के लिए इलेक्ट्रिशियन को भेजा गया साथ ही ट्रकों के माध्यम से वहां रीसाइकिल्ड बैग को बद्दी व बरमाना के लिए तुरंत भेजने का काम शुरू कर दिया जिसके लिए लोगों ने खबर हिमाचल से का धन्यवाद किया। वही मशीन ठीक करें इलेक्ट्रीशियन व ऑपरेटर ने बताया कि अब यहां पर बिजली को ठीक कर मशीनों को चालू कर दिया है और अब यहां काम से सुचारु रूप से चला हुआ है और जो यहां पर रीसाइकिल्ड बैग रखे हैं उन्हें फैक्ट्री में भेजा जा रहा है। वही नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर में बताया कि उन्हें जैसे ही न्यूज़ के माध्यम से जानकारी मिली उन्होंने तुरंत वहां पर कर्मचारियों को भेज कर हालात को जाना। उसके बाद खराब पड़ी मशीनों को तुरंत ठीक करवाया गया और जो रीसाइकिल्ड बैग है उन्हें बद्दी व बरमाणा ट्रकों में लादकर भेज दिया गया है और जल्द ही वहां व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक कर दी जाएगी। वही आरटीआई कार्यकर्ता स्वामी भुवनेश्वर शर्मा ने खबर हिमाचल से का धन्यवाद करते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से कूड़ा सयंत्र में यह समस्या यहां देखने को मिल रही थी लेकिन जैसे ही न्यूज़ को खबर हिमाचल से पर इस खबर को दिखाया गया उसके बाद यहां तुरंत मशीन भी ठीक हो गई और रीसाइकिल्ड बैग भी फैक्ट्री के लिए भेजे जा रहे हैं इसके लिए वह खबर हिमाचल से का धन्यवाद करते है।
चम्बा , 04 अक्टूबर [ शिवानी ] ! चम्बा में एक बार फिर दिखा खबर हिमाचल से की खबर का असर। दरअसल 2 दिन पहले खबर हिमाचल से के हिमाचल टी वी पर कुरांह में स्थित कूड़ा संयंत्र में अव्यवस्थाओं को दिखाया था पिछले कई दिनों से यहां मशीन खराब होने की वजह से कूड़े के ढ़ेर लग रहे थे , साथ ही जो रीसाइकिल्ड बैक थे वह भी बाहर फैक्ट्रियों में नहीं भेजे जा रहे थे जिसकी वजह से यहां कूड़े के ढेर बढ़ते जा रहे थे।
जैसे ही यह खबर हिमाचल टी वी पर दिखाई गई तो तुरंत नगर परिषद द्वारा मशीन ठीक करवाने के लिए इलेक्ट्रिशियन को भेजा गया साथ ही ट्रकों के माध्यम से वहां रीसाइकिल्ड बैग को बद्दी व बरमाना के लिए तुरंत भेजने का काम शुरू कर दिया जिसके लिए लोगों ने खबर हिमाचल से का धन्यवाद किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही मशीन ठीक करें इलेक्ट्रीशियन व ऑपरेटर ने बताया कि अब यहां पर बिजली को ठीक कर मशीनों को चालू कर दिया है और अब यहां काम से सुचारु रूप से चला हुआ है और जो यहां पर रीसाइकिल्ड बैग रखे हैं उन्हें फैक्ट्री में भेजा जा रहा है।
वही नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर में बताया कि उन्हें जैसे ही न्यूज़ के माध्यम से जानकारी मिली उन्होंने तुरंत वहां पर कर्मचारियों को भेज कर हालात को जाना। उसके बाद खराब पड़ी मशीनों को तुरंत ठीक करवाया गया और जो रीसाइकिल्ड बैग है उन्हें बद्दी व बरमाणा ट्रकों में लादकर भेज दिया गया है और जल्द ही वहां व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक कर दी जाएगी।
वही आरटीआई कार्यकर्ता स्वामी भुवनेश्वर शर्मा ने खबर हिमाचल से का धन्यवाद करते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से कूड़ा सयंत्र में यह समस्या यहां देखने को मिल रही थी लेकिन जैसे ही न्यूज़ को खबर हिमाचल से पर इस खबर को दिखाया गया उसके बाद यहां तुरंत मशीन भी ठीक हो गई और रीसाइकिल्ड बैग भी फैक्ट्री के लिए भेजे जा रहे हैं इसके लिए वह खबर हिमाचल से का धन्यवाद करते है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -