- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , [ केलांग ] , 08 अक्टूबर [ शिवानी ] ! डीबीसी और केलांग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी कमांड जिला मंडी के 10 छात्रों का एक समूह अलियाज झील पर गया था जिसमे एक छात्र पहाड़ी से नीचे गिर गया था। जिसकी तलाश के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक टीम बनाई गई जिसमे पुलिस प्रवतारोहण संस्थान उपकेंद्र जस्वा और आईटीवीपी कारगार शामिल थे। लापता छात्र की तलाश में उन्हें अलियाज ट्रैक पर भेजा गया। कई चुनौतियों और तनाव का सामना करने के बाद लापता छात्र को मृत अवस्था में ढूंढ लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल केलांग लाया गया। वहीं मृत व्यक्ति की पहचान मिहिर कुमार सिन्हा पुत्र विपिन कुमार पटना बिहार से हुई है।
लाहौल , [ केलांग ] , 08 अक्टूबर [ शिवानी ] ! डीबीसी और केलांग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी कमांड जिला मंडी के 10 छात्रों का एक समूह अलियाज झील पर गया था जिसमे एक छात्र पहाड़ी से नीचे गिर गया था।
जिसकी तलाश के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक टीम बनाई गई जिसमे पुलिस प्रवतारोहण संस्थान उपकेंद्र जस्वा और आईटीवीपी कारगार शामिल थे। लापता छात्र की तलाश में उन्हें अलियाज ट्रैक पर भेजा गया। कई चुनौतियों और तनाव का सामना करने के बाद लापता छात्र को मृत अवस्था में ढूंढ लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल केलांग लाया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं मृत व्यक्ति की पहचान मिहिर कुमार सिन्हा पुत्र विपिन कुमार पटना बिहार से हुई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -