- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 17 जुलाई, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! सर्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा कर्मचारियों व पेंशनरों के अगर एक माह की समय अवधि के भीतर आर्थिक लाभ नहीं दिए तो 15 अगस्त से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन इसके प्रति प्रदेश कांग्रेस सरकार होगी उत्तरदाई। र्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा के द्वारा बिलासपुर में आयोजित की गई सर्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा पिछले डेढ़ वर्ष से कर्मचारियों व पेंशनरों आर्थिक लाभों को रोकने के अतिरिक्त 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता , आवास भत्ता , दुर्गम क्षेत्र भत्ता , लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान ,शीतकालीन भत्ता और पंजाब स्केल का एरियर न देकर उनकी आर्थिक कमर तोड़ी गई। गोपाल दास वर्मा ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर विभिन्न सरकारी पदों पर अपने कथित चहेतों को नियुक्तियाँ देकर लाभान्वित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। 34 हजार करोड़ रुपए का भारी कर्ज लेकर मौज-मस्ती पर लुटवाने की नीति अपनाई गई ,जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करके पूर्व सरकार द्वारा दिये जा रहे 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के आदेश भी रद्द कर दिये जबकि अपने चुनावी वादों पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है। गोपाल दास वर्मा ने कहा कि बेरोजगारी का राग अलापने वाली प्रदेश सरकार ने 10 हजार आउट सोर्स कर्मचारियों की नौकरी समाप्त करने उन परिवारों के भरण-पोषण पर कुठाराघात किया है। उन्होने कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के आर्थिक लाभ तुरंत नहीं दिये तो संयुक्त संघर्ष समिति 15 अगस्त से संघर्ष का बिगुल बाजा देगी ,जिसका सारा उत्तरदाईत्व सरकार पर होगा।
बिलासपुर, 17 जुलाई, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! सर्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा कर्मचारियों व पेंशनरों के अगर एक माह की समय अवधि के भीतर आर्थिक लाभ नहीं दिए तो 15 अगस्त से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन इसके प्रति प्रदेश कांग्रेस सरकार होगी उत्तरदाई।
र्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा के द्वारा बिलासपुर में आयोजित की गई सर्वकर्मचारी , पेंशनर्ज , श्रमिक , युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा पिछले डेढ़ वर्ष से कर्मचारियों व पेंशनरों आर्थिक लाभों को रोकने के अतिरिक्त 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता , आवास भत्ता , दुर्गम क्षेत्र भत्ता , लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान ,शीतकालीन भत्ता और पंजाब स्केल का एरियर न देकर उनकी आर्थिक कमर तोड़ी गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर विभिन्न सरकारी पदों पर अपने कथित चहेतों को नियुक्तियाँ देकर लाभान्वित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। 34 हजार करोड़ रुपए का भारी कर्ज लेकर मौज-मस्ती पर लुटवाने की नीति अपनाई गई ,जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करके पूर्व सरकार द्वारा दिये जा रहे 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के आदेश भी रद्द कर दिये जबकि अपने चुनावी वादों पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि बेरोजगारी का राग अलापने वाली प्रदेश सरकार ने 10 हजार आउट सोर्स कर्मचारियों की नौकरी समाप्त करने उन परिवारों के भरण-पोषण पर कुठाराघात किया है। उन्होने कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के आर्थिक लाभ तुरंत नहीं दिये तो संयुक्त संघर्ष समिति 15 अगस्त से संघर्ष का बिगुल बाजा देगी ,जिसका सारा उत्तरदाईत्व सरकार पर होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -