- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 30 सितम्बर [ शिवानी ] ! क्रिकेट चम्बा की ओर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्रिकेट चम्बा की ओर से चम्बा के हरिपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरिपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें एचपीसीए की ओर से क्रिकेट ड्रेस व उपकरण वितरित किए गए। क्रिकेट ड्रेस प्राप्त कर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। वही, बनीखेत में भी चला अभियान एचपीसीए के स्थापना दिवस पर एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर बनीखेत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोच अंतरिक्ष व दिनेश चौहान की अगवाई में क्रिकेट सब-सेंटर में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हमांशु, साहिल, नवल, सक्षम, अमन, इशांत, नंदिस्ट, बलराज, किंशुल, हरेश, आर्यवीर, जतिन तथा आदित्य ठाकुर ने सफाई अभियान चलाया व केक काटकर स्थापना दिवस की एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस भी बांटी गई। साथ ही बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर रणनीति भी तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि क्रिकेट की प्रतिभाओं को खोजने के लिए ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही आने वाले दिनों में क्रिकेट कान्कलेव होगी।इसमें क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर रणनीति बनाई। इसके बाद चम्बा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मिलकर सरोल में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत कूड़े को एकत्रित किया गया। इसके बाद एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर मैदान में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। मनुज शर्मा की अगवाई में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधारोपण किया। वहीं, एचपीसीए सब-सेंटर हरिपुर के खिलाड़ियों ने रोपे गए पौधों के पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का निर्णय लिया। इस दौरान अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा ने खिलाड़ियों को एचपीसीए के स्थापना दिवस से पहले व स्थापना दिवस होने के बाद हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के संघर्ष से लेकर ऊंचाइयों की ओर लगातार अग्रसर होने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंटर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शानदार प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों के चलते ही हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट बुलंदियों को छू रहा है। वर्ष 1984 में एचपीसीए को बीसीसीआई से एफिलिएशन मिली थी। वर्ष 2000 के बाद हिमाचल के क्रिकेट को स्वरूप को बदलने का कार्य अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हुआ। इसमें ढांचागत सहित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण व सुविधाओं में बढ़ौतरी हुई। वहीं, अब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के मार्गदर्शन में लगातार क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। हिमाचल में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में क्रिकेट जिला सेंटर व सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। जिला चंबा के कई खिलाड़ी हिमाचल का नेतृत्व कर चुके हैं व कई वर्तमान समय में कर रहे हैं। इनमें पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, क्रिकेट खिलाड़ी मन्नत, तन्मय, शिवेन व कर्णवीर ने हरिपुर में रोपे गए पौधों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया। साथ ही एचपीसीए सब सेंटर हरिपुर में हरिपुर ग्रीन व वेस्ट वारियर के नाम से दो ग्रुप भी बनाए गए। इस अवसर पर क्रिकेट चंबा की ओर से कुलदीप ठाकुर, मंगलेश, अमित, हमीद, मिथुन ठाकुर, असीम मिर्जा व खिलाड़ियों में देवार्ष, देवांश, नवीन, रुद्रांश, अथर्व, शिवेन, केशव, आदित्य, नमन, मन्नत, मांशुल, तन्मय, दिव्यम, अंश, साहिल, लक्ष्य, करणवीर, शिवेन, मयंक के अलावा बच्चों के अभिभावक महाराज सलारिया, नवीन, रितेश, अर्जन, केवल, अजय, हेमराज सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
चम्बा , 30 सितम्बर [ शिवानी ] ! क्रिकेट चम्बा की ओर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्रिकेट चम्बा की ओर से चम्बा के हरिपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरिपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें एचपीसीए की ओर से क्रिकेट ड्रेस व उपकरण वितरित किए गए। क्रिकेट ड्रेस प्राप्त कर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। वही, बनीखेत में भी चला अभियान
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एचपीसीए के स्थापना दिवस पर एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर बनीखेत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोच अंतरिक्ष व दिनेश चौहान की अगवाई में क्रिकेट सब-सेंटर में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हमांशु, साहिल, नवल, सक्षम, अमन, इशांत, नंदिस्ट, बलराज, किंशुल, हरेश, आर्यवीर, जतिन तथा आदित्य ठाकुर ने सफाई अभियान चलाया व केक काटकर स्थापना दिवस की एक-दूसरे को बधाई दी।
साथ ही खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस भी बांटी गई। साथ ही बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर रणनीति भी तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि क्रिकेट की प्रतिभाओं को खोजने के लिए ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही आने वाले दिनों में क्रिकेट कान्कलेव होगी।इसमें क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर रणनीति बनाई।
इसके बाद चम्बा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मिलकर सरोल में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत कूड़े को एकत्रित किया गया। इसके बाद एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर मैदान में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
मनुज शर्मा की अगवाई में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधारोपण किया। वहीं, एचपीसीए सब-सेंटर हरिपुर के खिलाड़ियों ने रोपे गए पौधों के पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का निर्णय लिया। इस दौरान अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा ने खिलाड़ियों को एचपीसीए के स्थापना दिवस से पहले व स्थापना दिवस होने के बाद हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के संघर्ष से लेकर ऊंचाइयों की ओर लगातार अग्रसर होने के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंटर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शानदार प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों के चलते ही हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट बुलंदियों को छू रहा है। वर्ष 1984 में एचपीसीए को बीसीसीआई से एफिलिएशन मिली थी। वर्ष 2000 के बाद हिमाचल के क्रिकेट को स्वरूप को बदलने का कार्य अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हुआ।
इसमें ढांचागत सहित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण व सुविधाओं में बढ़ौतरी हुई। वहीं, अब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के मार्गदर्शन में लगातार क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। हिमाचल में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में क्रिकेट जिला सेंटर व सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। जिला चंबा के कई खिलाड़ी हिमाचल का नेतृत्व कर चुके हैं व कई वर्तमान समय में कर रहे हैं।
इनमें पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, क्रिकेट खिलाड़ी मन्नत, तन्मय, शिवेन व कर्णवीर ने हरिपुर में रोपे गए पौधों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया। साथ ही एचपीसीए सब सेंटर हरिपुर में हरिपुर ग्रीन व वेस्ट वारियर के नाम से दो ग्रुप भी बनाए गए।
इस अवसर पर क्रिकेट चंबा की ओर से कुलदीप ठाकुर, मंगलेश, अमित, हमीद, मिथुन ठाकुर, असीम मिर्जा व खिलाड़ियों में देवार्ष, देवांश, नवीन, रुद्रांश, अथर्व, शिवेन, केशव, आदित्य, नमन, मन्नत, मांशुल, तन्मय, दिव्यम, अंश, साहिल, लक्ष्य, करणवीर, शिवेन, मयंक के अलावा बच्चों के अभिभावक महाराज सलारिया, नवीन, रितेश, अर्जन, केवल, अजय, हेमराज सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -