- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 01 जुलाई ! बिलासपुर में सोमवार को एचआरटीसी के ऋषिकेश बिलासपुर बस रूट पर चलने वाले चालक परिचालक ने एक व्यक्ति की करीब 38,500 की राशि लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि गत 27 जून को दोपहर बिलासपुर ऋषिकेश बस रूट पर चलने वाली बस में परिचालक बालक राम ने बस स्टेंड से निकलते समय सीट नंबर 4-5 पर बैग पडा हुआ देखा। परिचालक ने सवारियों से इस संबंध में पूछा । लेकिन सबने मना किया। परिचालक बालक राम ने ऋषिकेश पहुंचने पर फिर से इस बारे में लोगों को पूछा। परंतु किसी ने कोई जवाब दिया। परिचालक बालक राम व चालक राज कुमार ने इस बैग को वापिस बस स्टेंड पर आकर अडडा प्रभारी राकेश कुमार को सौंपा। उन्होंने बताया कि बाद में अड्डा प्रभारी ने बैग को चैक किया तो उसमें सब्जी, फल व अन्य सामान , एटीएम तथा पासबुक के अलावा 38,500 की राशि पाई। उन्होंने पास बुक में दर्ज पते के आधार पर पैसे खोने वाले व्यक्ति रणजीत परनाली बंदला को तलाश किया। तथा उसे सूचित किया। इस अवसर पर एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने यह राशि रणजीत को लौटाई। तथा बस चालक व परिचालक के कार्य की प्रंशसा की। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से प्रंशसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
बिलासपुर , 01 जुलाई ! बिलासपुर में सोमवार को एचआरटीसी के ऋषिकेश बिलासपुर बस रूट पर चलने वाले चालक परिचालक ने एक व्यक्ति की करीब 38,500 की राशि लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि गत 27 जून को दोपहर बिलासपुर ऋषिकेश बस रूट पर चलने वाली बस में परिचालक बालक राम ने बस स्टेंड से निकलते समय सीट नंबर 4-5 पर बैग पडा हुआ देखा। परिचालक ने सवारियों से इस संबंध में पूछा । लेकिन सबने मना किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
परिचालक बालक राम ने ऋषिकेश पहुंचने पर फिर से इस बारे में लोगों को पूछा। परंतु किसी ने कोई जवाब दिया। परिचालक बालक राम व चालक राज कुमार ने इस बैग को वापिस बस स्टेंड पर आकर अडडा प्रभारी राकेश कुमार को सौंपा। उन्होंने बताया कि बाद में अड्डा प्रभारी ने बैग को चैक किया तो उसमें सब्जी, फल व अन्य सामान , एटीएम तथा पासबुक के अलावा 38,500 की राशि पाई।
उन्होंने पास बुक में दर्ज पते के आधार पर पैसे खोने वाले व्यक्ति रणजीत परनाली बंदला को तलाश किया। तथा उसे सूचित किया। इस अवसर पर एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने यह राशि रणजीत को लौटाई। तथा बस चालक व परिचालक के कार्य की प्रंशसा की। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से प्रंशसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -