- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 30 मार्च ! हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र संपन्न होते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी विधायक पर तीव्र प्रहार किया है। मनीष ने कहा की दुर्भाग्यपूर्ण है की विधानसभा का एक और सत्र डलहौज़ी विधायक की चुप्पी के चलते मुद्दाविहीन निकल गया व अब डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र का स्कोर आठ शुन्य हो गया है। मनीष ने कहा की माननीय विधायक सदन में मौजूद रहते हुए भी बोलने से ज़्यादा प्रश्न लगाने में खुश रहते हैं और जो प्रश्न वे सदन में लगाते भी हैं वह डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत संघर्षरत मुद्दों के आस पास भी नहीं होते हैं। बजट सत्र में माननीय विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में पी टी आई के झंडे दिखने के सम्बन्ध में प्रश्न लगाया। मनीष ने कहा की यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है की माननीय विधायक को क्षेत्र के शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन इत्यादि संघर्षरत मुद्दों से महत्वपूर्ण पी टी आई के झंडों का मुद्दा लगा। विधायक पर तंज कसते हुए मनीष ने कहा की 12 मार्च 2025 को आम आदमी पार्टी ने माननीय मुख्यमंत्री को प्रदेश में एंटी ड्रग एक्ट लाने के सम्बन्ध में सुझाव दिए जिसे माननीय विधायक ने 13 मार्च 2025 को नक़ल करते हुए सदन के बाहर मीडिया के सामने हूबहू पढ़ दिया। जब सदन में एंटी ड्रग एक्ट माननीय मुख्यमंत्री ने पेश किया तो माननीय विधायक के कुछ व्यक्तिगत समर्थक सोशल मीडिया पे विधेयक को डलहौज़ी विधायक की देन बताकर माननीय विधायक की अक्षमता को छुपाते नज़र आए। मनीष ने कहा की उन्हें कोई आपत्ति नहीं है यदि माननीय विधायक उनके सुझावों एवं नीतियों की नक़ल करना चाहते हैं परन्तु नक़ल किये हुए सुझावों एवं नीतियों को मीडिया के समक्ष रखने से बेहतर सदन के पटल पर रखें। मनीष ने कहा की अक्षमता के चलते शायद नेता प्रतिपक्ष डलहौज़ी विधायक को बोलने ही नहीं देना चाहते। परन्तु यदि विधायक ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर सदन में बोलना शुरू न किया तो हर सत्र में माननीय विधायक को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। माननीय विधायक को सलाह देते हुए मनीष ने कहा की यदि वे सदन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में असमर्थ महसूस करते हैं तो किसी किस्म का बोझ अपने कन्धों पे न रखें व तुरंत प्रभाव से इस्तीफ़ा दें।
चम्बा , 30 मार्च ! हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र संपन्न होते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी विधायक पर तीव्र प्रहार किया है। मनीष ने कहा की दुर्भाग्यपूर्ण है की विधानसभा का एक और सत्र डलहौज़ी विधायक की चुप्पी के चलते मुद्दाविहीन निकल गया व अब डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र का स्कोर आठ शुन्य हो गया है।
मनीष ने कहा की माननीय विधायक सदन में मौजूद रहते हुए भी बोलने से ज़्यादा प्रश्न लगाने में खुश रहते हैं और जो प्रश्न वे सदन में लगाते भी हैं वह डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत संघर्षरत मुद्दों के आस पास भी नहीं होते हैं। बजट सत्र में माननीय विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में पी टी आई के झंडे दिखने के सम्बन्ध में प्रश्न लगाया। मनीष ने कहा की यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है की माननीय विधायक को क्षेत्र के शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन इत्यादि संघर्षरत मुद्दों से महत्वपूर्ण पी टी आई के झंडों का मुद्दा लगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक पर तंज कसते हुए मनीष ने कहा की 12 मार्च 2025 को आम आदमी पार्टी ने माननीय मुख्यमंत्री को प्रदेश में एंटी ड्रग एक्ट लाने के सम्बन्ध में सुझाव दिए जिसे माननीय विधायक ने 13 मार्च 2025 को नक़ल करते हुए सदन के बाहर मीडिया के सामने हूबहू पढ़ दिया। जब सदन में एंटी ड्रग एक्ट माननीय मुख्यमंत्री ने पेश किया तो माननीय विधायक के कुछ व्यक्तिगत समर्थक सोशल मीडिया पे विधेयक को डलहौज़ी विधायक की देन बताकर माननीय विधायक की अक्षमता को छुपाते नज़र आए। मनीष ने कहा की उन्हें कोई आपत्ति नहीं है यदि माननीय विधायक उनके सुझावों एवं नीतियों की नक़ल करना चाहते हैं परन्तु नक़ल किये हुए सुझावों एवं नीतियों को मीडिया के समक्ष रखने से बेहतर सदन के पटल पर रखें। मनीष ने कहा की अक्षमता के चलते शायद नेता प्रतिपक्ष डलहौज़ी विधायक को बोलने ही नहीं देना चाहते। परन्तु यदि विधायक ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर सदन में बोलना शुरू न किया तो हर सत्र में माननीय विधायक को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। माननीय विधायक को सलाह देते हुए मनीष ने कहा की यदि वे सदन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में असमर्थ महसूस करते हैं तो किसी किस्म का बोझ अपने कन्धों पे न रखें व तुरंत प्रभाव से इस्तीफ़ा दें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -