

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 11 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! आजकल हिमचाल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी की अध्यक्षता में पुणे महाराष्ट्र विधायक सम्मेलन में गयी हुई है। जिसमे सुजानपुर के विधायक कै रणजीत सिँह भी है। पिछले कल पीएसी कमेटी एनडीए खड़गवासला के दौरे पर थी जिसमे विधायक कै रणजीत सिंह भी थे। कै रणजीत सिंह ने बताया कि जिस समय मैं सेना में था उस समय मैंने बतौर इंस्ट्ररक्टर एनडीए खड़ग्वासला में सेवाएं दी है और आज मैं विधायक बनने के उपरांत अपने सेंटर में गया हूँ। जिस समय मैं इंस्ट्रक्टर था तब एनडीए कमांडनट रियल एडमिरल गुरचरण जी हमारे विद्यार्थी हुआ करते थे आज मुझे जहाँ ख़ुशी है कि मैं अपनी कर्म भूमि में बापिस विधायक बनकर गया हूँ तो भी मेरे विद्यार्थी ऊँचे ऊँचे पदों पर विराजमान है। उस दौरान की बहुत सी यादें ताज़ा भी हुई। और मैं धन्यवाद करता हूँ कमांडनट साहब का जिन्होंने हमें इतना प्यार मान सम्मान दिया और इस स्वागत के हम आभारी रहेंगे। विधायक ने बताया की मेरे साथ हिमाचल प्रदेश सरकार में उप-सचेतक केवल पठानिया जी, विधायिका कमलेश ठाकुर जी, अनुराधा जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 11 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! आजकल हिमचाल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी की अध्यक्षता में पुणे महाराष्ट्र विधायक सम्मेलन में गयी हुई है। जिसमे सुजानपुर के विधायक कै रणजीत सिँह भी है।
पिछले कल पीएसी कमेटी एनडीए खड़गवासला के दौरे पर थी जिसमे विधायक कै रणजीत सिंह भी थे। कै रणजीत सिंह ने बताया कि जिस समय मैं सेना में था उस समय मैंने बतौर इंस्ट्ररक्टर एनडीए खड़ग्वासला में सेवाएं दी है और आज मैं विधायक बनने के उपरांत अपने सेंटर में गया हूँ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस समय मैं इंस्ट्रक्टर था तब एनडीए कमांडनट रियल एडमिरल गुरचरण जी हमारे विद्यार्थी हुआ करते थे आज मुझे जहाँ ख़ुशी है कि मैं अपनी कर्म भूमि में बापिस विधायक बनकर गया हूँ तो भी मेरे विद्यार्थी ऊँचे ऊँचे पदों पर विराजमान है। उस दौरान की बहुत सी यादें ताज़ा भी हुई। और मैं धन्यवाद करता हूँ कमांडनट साहब का जिन्होंने हमें इतना प्यार मान सम्मान दिया और इस स्वागत के हम आभारी रहेंगे।
विधायक ने बताया की मेरे साथ हिमाचल प्रदेश सरकार में उप-सचेतक केवल पठानिया जी, विधायिका कमलेश ठाकुर जी, अनुराधा जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -