- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 09 मार्च [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर के लोकप्रिय बिधायक कै रणजीत सिंह जी ने अभी तक जो बोला था की मे सुजानपुर को चंडीगढ़ तो नहीं पर सुन्दर जरूर बनाऊगा बो सुजानपुर बालो को शहर मे लगे कार्यों से पता चल रहा है। विधायक का सरल स्वभाव व हर कार्य कि खूद समीक्षा करना जनता क़ो खूब रास आ रहा है। सुजानपुर शहर में लगातार चल रहे कार्य जिसमें महाराणा प्रताप पार्क, बार नंबर दो नॉन पर लगे सूर्य नमस्कार की मूर्ति, सिद्धू चौक पर नन्ही परी की मूर्ति का कार्य, डिजिटल लाइब्रेरी, टी पार्क, सुजानपुर चौहान के चारों ओर लग रही पेंटिंग्स, चौगान की एंट्री में लगे बड़े गेट्स, वैनो दा टायला गेट, चौगन के चारों ओर पार्किंग, चौहान के चारों ओर नवनिर्मित चबूतरो का कार्य, बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य, सुजानपुर बस स्टैंड के पास शौचालय के समीप सेल्फी प्वाइंट का कार्य, बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास चबूतरा के नीचे ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापना, चौहान के चारों और सड़क का सुधार, 1 महीनों के सुजानपुर शहर मे बदलाब। स्थानीय लोगों ने कहा है कि कैप्टन रणजीत सिंह द्वारा छोटे बच्चों के लिए पार्कों की व्यवस्था भी की गई और पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने महाराजा संसार चंद की नगरी मे चल रहे इन तमाम कामों का किया निरिक्षण उनके साथ मोगजूद रहे ,उप मंडल अधिकारी नागरिक संजीत सिंह कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्यार चंद मनोज कुमार, अजय ठाकुर अनिल पूरी और स्थानीय लोग भी शामिल रहे जिन्होंने उनका धन्यवाद भी किया। कैप्टन रणजीत सिंह राणा जी से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को सुजानपुर का एक अलग रूप देखने को मिलेगा,जो कार्य 3 बार के विधायक 12 सालो में नहीं कर पाए वो आज जनता के आशीर्वाद से 8 महीने के कार्यकाल में करके दिखाए है। और आने बाले समय में सुजानपुर एक सुन्दर शहर बनकर उभरेगा|
हमीरपुर , 09 मार्च [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर के लोकप्रिय बिधायक कै रणजीत सिंह जी ने अभी तक जो बोला था की मे सुजानपुर को चंडीगढ़ तो नहीं पर सुन्दर जरूर बनाऊगा बो सुजानपुर बालो को शहर मे लगे कार्यों से पता चल रहा है।
विधायक का सरल स्वभाव व हर कार्य कि खूद समीक्षा करना जनता क़ो खूब रास आ रहा है। सुजानपुर शहर में लगातार चल रहे कार्य जिसमें महाराणा प्रताप पार्क, बार नंबर दो नॉन पर लगे सूर्य नमस्कार की मूर्ति, सिद्धू चौक पर नन्ही परी की मूर्ति का कार्य, डिजिटल लाइब्रेरी, टी पार्क, सुजानपुर चौहान के चारों ओर लग रही पेंटिंग्स, चौगान की एंट्री में लगे बड़े गेट्स, वैनो दा टायला गेट, चौगन के चारों ओर पार्किंग, चौहान के चारों ओर नवनिर्मित चबूतरो का कार्य, बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य, सुजानपुर बस स्टैंड के पास शौचालय के समीप सेल्फी प्वाइंट का कार्य, बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास चबूतरा के नीचे ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापना, चौहान के चारों और सड़क का सुधार, 1 महीनों के सुजानपुर शहर मे बदलाब।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्थानीय लोगों ने कहा है कि कैप्टन रणजीत सिंह द्वारा छोटे बच्चों के लिए पार्कों की व्यवस्था भी की गई और पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने महाराजा संसार चंद की नगरी मे चल रहे इन तमाम कामों का किया निरिक्षण उनके साथ मोगजूद रहे ,उप मंडल अधिकारी नागरिक संजीत सिंह कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्यार चंद मनोज कुमार, अजय ठाकुर अनिल पूरी और स्थानीय लोग भी शामिल रहे जिन्होंने उनका धन्यवाद भी किया।
कैप्टन रणजीत सिंह राणा जी से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को सुजानपुर का एक अलग रूप देखने को मिलेगा,जो कार्य 3 बार के विधायक 12 सालो में नहीं कर पाए वो आज जनता के आशीर्वाद से 8 महीने के कार्यकाल में करके दिखाए है। और आने बाले समय में सुजानपुर एक सुन्दर शहर बनकर उभरेगा|
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -