विधायक ने रखी दई दा नौन के नए पंचायत भवन की नीव दई के नौण के नौण में पड़ेगा शेड, यह नौण सभी की आस्था, इसलिए इसका होगा कायाकल्प
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 06 अप्रैल [ बिंदिया ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी का दई दा नौण में पहुंचने पर गाँव वासियो व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने आज दई दा नौण पंचायत का नया बनने जा रहा पंचायत भवन कि नीव पूजा अर्चना कर रखी। विधायक कै रणजीत सिंह जी ने बताया कि यह पंचायत भवन लगभग एक करोड़ 18 लाख 90 हज़ार रु में बनने जा रहा है। विधायक ने कहा कि आज तक किसी ने इस गाँव में ध्यान नहीं दिया लेकिन हम और हमारी सरकार हर वर्ग हर गाँव में कार्य कर रहे है और जो जो ओर भी कार्य होंगे उनको अंजाम दिया जाएगा।अंत में विधायक ने जनसमस्याओं क़ो सुना। इस अवसर पर प्रधान सपना देवी, परषोतम चंद, सभी वार्ड सदस्य, पूर्व प्रधान कांग्रेस नेता व सेक्टर प्रभारी जगदीश कौशल जी, अमन जी, कांग्रेस नेत्रियां विक्की विनीता जी कंचन जी व अन्य युवा महिला शक्ति इस कार्यकर्म में उपस्थित रही।
हमीरपुर , 06 अप्रैल [ बिंदिया ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी का दई दा नौण में पहुंचने पर गाँव वासियो व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने आज दई दा नौण पंचायत का नया बनने जा रहा पंचायत भवन कि नीव पूजा अर्चना कर रखी। विधायक कै रणजीत सिंह जी ने बताया कि यह पंचायत भवन लगभग एक करोड़ 18 लाख 90 हज़ार रु में बनने जा रहा है।
विधायक ने कहा कि आज तक किसी ने इस गाँव में ध्यान नहीं दिया लेकिन हम और हमारी सरकार हर वर्ग हर गाँव में कार्य कर रहे है और जो जो ओर भी कार्य होंगे उनको अंजाम दिया जाएगा।अंत में विधायक ने जनसमस्याओं क़ो सुना।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर प्रधान सपना देवी, परषोतम चंद, सभी वार्ड सदस्य, पूर्व प्रधान कांग्रेस नेता व सेक्टर प्रभारी जगदीश कौशल जी, अमन जी, कांग्रेस नेत्रियां विक्की विनीता जी कंचन जी व अन्य युवा महिला शक्ति इस कार्यकर्म में उपस्थित रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -