- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 9 अगस्त , [ पंकज गोल्डी ] ! पेंशनर्स एसोसिएशन पट्टा महलोग इकाई की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके सरकार पेंशनरों के देय भत्तो की एकमुश्त अदायगी का अतिशीघ्र प्रबंध करें। छटे वेतन आयोग की ओर से निर्धारित पेंशन एरियर अन्य भत्तो को लेकर जिन पेंशनरों ने कोर्ट केस किये है, उन्हें कोर्ट फैसले के अनुसार पुरी देय राशि एकमुश्त ब्याज सहित अदा होगी । इकाई ने हैरानी जताते हुए सरकार से प्रश्न किया कि और बाकी पेंशनर्स जिन्होंने सरकार पर विश्वास जताया है, उनके साथ यह अन्याय क्यों? इकाई के अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर ने कहा कि छटे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन एरियर का बकाया जिसका 50,000 तक बनता है उन्हें एक मुश्त, एक लाख रुपए तक बकाया एरियर वालों की तीन बराबर वार्षिक किश्तों और उससे ज्यादा वाले एरियर वालों की पांच बराबर वार्षिक किश्तों में अदा करने के आदेश है। उसमें भी ग्रेच्युटी और लिव-इन कैशमैंट इत्यादि की अदायगी के बारे में स्पष्टता नहीं है। जिसका बकाया एरियर एक लाख से अधिक है इस पत्र के अनुसार उसकी अदायगी 2029 तक पुर्ण होगी जबकि 2026 में अगला पे कमिशन आना है पिछली देनदारियां उसके पश्चात अदा करना किसी भी ढंग से तर्कसंगत नहीं है। पेंशनर्स यह चाहते हैं कि सरकार उनकी सारी देनदारियां अपने इसी कार्यकाल में पुर्ण करें। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स इस बात से हैरान स्तब्ध और दुखी है कि जब उपरोक्त भुगतान जनवरी 2022 के बाद रिटायर्ड हुए पेंशनरों को हो चुका है। तो जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के मध्य सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के साथ यह भेदभाव क्यों हो रहा है। इस अतिरिक्त महंगाई भत्ते की बाकी देय किश्तों, चिकित्सा बिलों की एकमुश्त अदायगी की भी मांग सरकार से की गई। इससे पूर्व प्रदेश में बारिश और बादल फटने से आई त्रासदी से जान माल के नुकसान पर गहरा दु:ख प्रकट किया गया, और मृत जनों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर इकाई के महासचिव देव करण कौशल , वरिष्ठ उपप्रधान हरि सिंह वर्मा, प्रैस सचिव पुर्ण चन्द वर्मा, कोषाध्यक्ष ए आर भाटिया, जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, गोपाल दत्त, गुलाब सिंह ठाकुर, लच्छी राम ठाकुर, लच्छमी राम, बृज लाल इत्यादि गणमान्य पेंशनर मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -