- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 07 जून [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा महलोग इकाई की मासिक बैठक इकाई के मुख्यालय पट्टा महलोग में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिया लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार से पेंशनरों की समस्याओं के निपटारे हेतु अतिशीघ्र पेंशनर्स की जे.सी.सी. के गठन की मांग की बात कही जिस पर सर्वसम्मति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किश्त का एरियर व महंगाई भत्ते की बाकी देय किश्तों के भूगतान का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। छटे वेतन आयोग द्वारा निर्धारित ग्रेच्युटी, लिव-इन कैशमैंट इत्यादि का एकमुश्त भुगतान न होने पर सभी ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से अतिशीघ्र और एकमुश्त भुगतान की मांग की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पेंशनरों की सेवानिवृत्ति पर कम्युटीड राशि की वसूली भूगतान की अवधि 15 वर्ष की जगह 11 वर्ष किया जाएं, क्योंकि जब इस कम्यूटीड राशि की वसूली सीमा 15 वर्ष निर्धारित हुईं थी। उस समय ब्याज दर 12% थी। और वर्तमान में ब्याज दर 7-8% के करीब है।इस कारण उपरोक्त राशि की वसूली /भुगतान 10 वर्ष 08 महिने में हो जाता है। इसलिए इकाई ने सरकार से अनुरोध किया है कि उपरोक्त राशि की वसूली सीमा 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष करने की कृपा करें। इस अवसर पर महासचिव देव करण कौशल, जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, उप प्रधान हरी सिंह वर्मा, मुख्य सलाहकार भगवान दास, ए आर भाटिया, प्रेस सचिव पी सी वर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर, लच्छी राम ठाकुर, लच्छमी राम, बृज लाल, सीताराम, गीता राम, सुन्दर लाल, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -